भोपाल की लड़की को जमुई बुलाता था पुलिस जवान शादी का झांसा देकर करता था गलत काम
भोपाल की लड़की को जमुई बुलाता था पुलिस जवान शादी का झांसा देकर करता था गलत काम
Love Affairs: युवती ने आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर रजनीश ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया. सोशल मीडिया पर उन दोनों की दोस्ती हुई थी. कई बार वह युवती से मिलने भोपाल भी जा चुका है. युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि दोस्तों से मिलने के बहाने उसे दो बार जमुई बुलाया गया, एक बार 5 दिन और दूसरी बार तीन दिन तक होटल में ठहरी थी.
हाइलाइट्स पुलिस जवान पर भोपाल की युवती ने लगाया शादी का झांसा दे यौन शोषण का आरोप फेसबुक पर हुई थी दोस्ती, जवान कई बार गया था भोपाल, युवती भी आयी थी जमुई गिरफ्तारी की भनक मिलते ही अभियुक्त पुलिस का जवान फरार हो गया है.
जमुई. बिहार के जमुई जिले के बड़े पुलिस अधिकारी का बॉडीगार्ड व बिहार पुलिस के जवान रजनीश कुमार पर भोपाल की एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. भोपाल के जहांगीराबाद थाना में केस दर्ज होने के बाद वहां की पुलिस टीम आरोपी पुलिस जवान रजनीश को गिरफ्तार करने जमुई पहुंची. हालांकि इसकी भनक मिलते ही अभियुक्त पुलिस का जवान फरार हो गया है.
युवती ने आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर रजनीश ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया. सोशल मीडिया पर उन दोनों की दोस्ती हुई थी. कई बार वह युवती से मिलने भोपाल भी जा चुका है. युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि दोस्तों से मिलने के बहाने उसे दो बार जमुई बुलाया गया, एक बार 5 दिन और दूसरी बार तीन दिन तक होटल में ठहरी थी.
बताया जा रहा है कि साल 2022 में सोशल मीडिया फेसबुक पर जवान रजनीश और इस भोपाल की 27 वर्षीय युवती की दोस्ती हुई थी. सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद दोनों एक दूसरे का नंबर साझा किया और फिर बातचीत करने लगे. युवती के आवेदन के अनुसार 22 सितंबर 2022 को पहली बार रजनीश यह कहकर भोपाल आया था कि वह सरकारी काम से वहां जा रहा है, उस दिन वह एमबीए कॉलेज परिसर में युवती को बुलाया और पार्क में पूरा दिन और शाम बिताया था, जहां युवती के साथ गलत काम भी किया.
युवती ने यह भी बताया है कि दो साल तक यह पुलिस का जवान उसके साथ रिलेशनशिप में रहा. वह कई बार भोपाल गया, इस साल फरवरी महीने में वह शादी करने का आश्वासन दिया था, तब उसने फोन पर जानकारी दिया कि उसकी शादी कहीं और तय हो गई है, दोबारा फोन मत करना, जब भी फोन किया तो उसे जान से मारने की धमकी भी दी.
पुलिस जवान पर आरोप लगाने वाली युवती के अनुसार 2023 के अप्रैल और मई महीने में वह दो बार जमुई आई थी, जमुई के एक नामी होटल में वह एक बार 5 दिन और दूसरी बार तीन दिनों तक रुकी थी. इस दौरान वह पुलिस का जवान उसके साथ था. युवती को थोड़ा भी शक नहीं था प्रेमी पुलिस जवान उसे धोखा दे रहा है, वह इस बात को मान चुकी थी कि उसकी शादी इसी जवान से होगी, इसलिए वह उसके बुलावे पर जमुई आ जाती थी.
इस मामले में जानकारी यह भी मिली है कि जहांगीराबाद थाना में केस दर्ज करने के बाद वहां के पुलिस की डीसीपी जोन एक की प्रियंका गुप्ता ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है, जहांगीराबाद जिले के पुलिस ने इस बारे में जमुई पुलिस को जानकारी भी दी है. बताया यह भी जा रहा है कि भोपाल के जहांगीराबाद थाना में प्रेमी पुलिस वाले से धोखा खाए युवती ने जब किस दर्ज कराया और इसकी जानकारी जवान को मिला तब वह अग्रिम जमानत की भी कोशिश की थी लेकिन कोर्ट ने उसकी अग्रिम जमानत को खारिज कर दी थी. इधर जानकारी मिली है कि इस मामले को लेकर जवान के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है.
Tags: Bihar News, Jamui news, Love affairsFIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 20:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed