सिद्धू मूसेवाला के गानों से नाराज था गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पुलिस के पूछताछ में हुआ खुलासाः सूत्र

पुलिस की पूछताछ में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. उसने पुलिस को बताया कि सिद्धू मूसेवाला के गानों से वह और उसका ग्रुप काफी नाराज था.

सिद्धू मूसेवाला के गानों से नाराज था गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पुलिस के पूछताछ में हुआ खुलासाः सूत्र
हाइलाइट्सपूछताछ में लॉरेंस ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला के गानों से वह और उसका ग्रुप काफी नाराज था. सिद्धू मूसेवाला के बंबीहा गाने को लेकर वह बहुत ज्यादा नाराज हो गया था. (चमन पलानिया) चंडीगढ़. पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के दौरान पुलिस को नई जानकारियां हासिल हो रही हैं. इसी कड़ी में पुलिस की पूछताछ में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. उसने पुलिस को बताया कि सिद्धू मूसेवाला के गानों से वह और उसका ग्रुप काफी नाराज था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि लॉरेंस और उसके गुर्गे सिद्धू मूसेवाला के गानों से काफी खफा थे. साथ ही यह भी नई जानकारी मिली है कि सिद्धू ने जो बंबीहा गाना गाया था, उस पर वह काफी नाराज था, पूछताछ में लॉरेंस ने पुलिस को बताया कि गलत गाना गाने की वजह से उसकी मूसेवाला से नाराजगी बढ़ती गई. पुलिस ने जाली पासपोर्ट हासिल करने में लॉरेंस बिश्नोई के भतीजे की मदद के आरोप में दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने जाली पासपोर्ट हासिल करने में बिश्नोई के भतीजे सचिन थापन और अन्य बदमाशों की मदद की. बिश्नोई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में कथित रूप से शामिल था. पुलिस ने कहा कि अनमोल बिश्नोई और सचिन थापन ने मूसेवाला की हत्या का षड़यंत्र रचा था। उन्होंने भाड़े पर शूटरों को रखा, उन्हें हथियार मुहैया कराए और बाद में जाली पासपोर्ट का इस्तेमाल कर देश से भाग गए. आरोपियों की पहचान राहुल सरकार (27), अरिजित कुमार (55), नवनीत प्रजापति (33), सोमनाथ प्रजापति (33) और 27 वर्षीय महिला के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का एक मुख्य ‘साजिशकर्ता’ वारदात से करीब एक महीने पहले ही देश से फरार हो गया था. (इनपुट भाषा से) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Lawrence Bishnoi, Punjab, Sidhu Moose WalaFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 09:44 IST