Ludhiana Court Blast: आतंकी हरप्रीत सिंह पर ब्लास्ट की साजिश रचने का आरोप NIA ने रखा 10 लाख का इनाम

एनआईए ने मलेशिया स्थित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के एक आतंकवादी हरप्रीत सिंह पर 10 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है.

Ludhiana Court Blast: आतंकी हरप्रीत सिंह पर ब्लास्ट की साजिश रचने का आरोप NIA ने रखा 10 लाख का इनाम
हाइलाइट्सआतंकवादी हरप्रीत सिंह पर 10 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की गई है.हरप्रीत सिंह फिलहाल मलेशिया में रह रहा है और आईएसवाईएफ से जुड़ा हुआ है. अदालत परिसर में 23 दिसंबर 2021 को हुए बम धमाके में एक युवक की मौत हो गई थी. नई दिल्ली. जांच एजेंसी एनआईए ने मलेशिया स्थित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के एक आतंकवादी हरप्रीत सिंह पर 10 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है. इस आतंकवादी को पिछले साल लुधियाना अदालत परिसर में हुए विस्फोट में शामिल होने के कारण वांछित आतंकवादियों की सूची में शामिल किया गया है. लुधियाना अदालत परिसर में 23 दिसंबर 2021 को हुए बम धमाके में कथित हमलावर गगनदीप सिंह की मौत हो गई थी जबकि छह अन्य नागरिक घायल हो गए थे. एनआईए ने इस साल जनवरी में भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान की रोकथाम अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले की जांच को अपने हाथ में ले लिया था. एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा, “हरप्रीत सिंह उर्फ ​​’हैप्पी मलेशिया’ 23 दिसंबर, 2021 को लुधियाना अदालत परिसर में विस्फोट करने के लिए इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आईएसवाईएफ) द्वारा रची गई साजिश से संबंधित मामले में वांछित है. हरप्रीत सिंह फिलहाल मलेशिया में रह रहा है और आईएसवाईएफ से जुड़ा हुआ है. एनआईए ने हरप्रीत सिंह पर 10 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया है. हरप्रीत अमृतसर के अजनाला क्षेत्र के मियादी-कलां गांव का रहने वाला है.’’ एनआईए ने अपने दिल्ली मुख्यालय और चंडीगढ़ शाखा कार्यालय के टेलीफोन, व्हाट्सएप और टेलीग्राम नंबरों के अलावा ई-मेल संबंधी जानकारी भी साझा की है जिनके जरिए लोग हरप्रीत सिंह के बारे में जानकारी दे सकते हैं. हरप्रीत के बारे में सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी.एनआईए जांच एजेंसी ने फोन नंबर 91—585931100, 011-24368800 और ईमेल आईडी do.niactgovin शेयर कर कहा है कि फरार आरोपित के बारे में कोई बी जानकारी इस नंबर और आईडी पर दे सकते हैं. दरअसल, लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले की जांच एनआईए ने दिसंबर महीने में ही अपने हाथ में ले ली थी. क्योंकि इस मामले के तार खालिस्तान समर्थक से जुड़े थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ludhiana Court, NIAFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 23:25 IST