खचाखच भरी ट्रेन में थी पटाखों से भरी बाल्टी तभी हुआ कुछ ऐसा मच गई अफरातफरी

Howrah Mail Blast: अमृतसर से यूपी-बिहार होते हुए हवाड़ा जाने वाली हावड़ा मेल में छठ के कारण खचाखच भीड़ थी. ट्रेन की सामान्य श्रेणी की बोगी में पटाखों से भरी एक प्लास्टिक की बाल्टी भी रखी हुई थी. शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे यह ट्रेन फतहगढ़ जिले में सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, तभी इसमें जोरदार धमाका हुआ.

खचाखच भरी ट्रेन में थी पटाखों से भरी बाल्टी तभी हुआ कुछ ऐसा मच गई अफरातफरी
अमृतसर से हवाड़ा जा रही पंजाब मेल में अचानक धमाके की आवाज के बाद अफरातफरी मच गई. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारियों ने बताया कि इस धमाके में कम से कम चार लोग घायल हुए हैं, जिसमें 3 पुरुष और एक महिला यात्री शामिल है. अमृतसर से यूपी-बिहार होते हुए हवाड़ा जाने वाली इस ट्रेन में छठ के कारण खचाखच भीड़ थी. ट्रेन की सामान्य श्रेणी की बोगी में पटाखों से भरी एक प्लास्टिक की बाल्टी भी रखी हुई थी. शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे यह ट्रेन फतहगढ़ जिले में सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, तभी इसमें जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके की आवाज से ट्रेन में अफरातफरी मच गई. खबर है कि यात्रियों ने जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया. हालांकि गनिमत रही इसमें केवल चार लोग ही घायल हुए हैं, जिन्हें मामूली चोट ही आई है. घायलों की पहचान बिहार के भोजपुर निवासी अजय कुमार और उनकी पत्नी संगीता कुमारी, नवादा के रहने वाले सोनू कुमार और यूपी के बहराइच में रहने वाले आशुतोष पाल के रूप में की गई है, घायलों को इलाज के लिए फतेहगढ़ साहिब के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी कंवलदीप सिंह ने कहा कि घायलों की हालत ठीक है और उनका इलाज चल रहा है.़ उधर जीआरपी के डीएसपी जगमोहन सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ट्रेन में पटाखों से भरी बाल्टी थी और अचानक उसमें विस्फोट हो गया. इस घटना की जांच जारी है. Tags: Indian railway, Train accidentFIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 22:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed