स्मृति ईरानी किशोरी भईया से मात खा गईं क्या वजहें रहीं जो उनको हरा बैठीं
स्मृति ईरानी किशोरी भईया से मात खा गईं क्या वजहें रहीं जो उनको हरा बैठीं
Amethi Lok Sabha Election : अमेठी से किशोरी लाल शर्मा चुनाव जीते हैं और अच्छे मार्जिन से चुनाव जीते हैं. भाजपा की फायर ब्रांड नेता स्मृति ईरानी चुनाव हार गई हैं. अमेठी में उनका चुनाव हार जाना हैरान कर देने वाला है. 2019 के चुनाव में उन्होंने राहुल गांधी को हराकर देश भर में तहलका मचा दिया था. इस चुनाव में कई वजह रहीं जिनके कारण स्मृति ईरानी की हार हो गई.
अमेठी. 2019 में कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को चुनाव हराकर स्मृति ईरानी ने इतिहास बनाया तो 2024 के चुनाव में कांग्रेस परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी को चुनाव हराकर हिसाब बराबर कर लिया. अमेठी के इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ जब किसी गैर गांधी परिवार के सदस्य ने अमेठी से चुनाव जीता है. इसके पहले विद्याधर बाजपेई और कैप्टन सतीश शर्मा के बाद किशोरीलाल शर्मा ने चुनाव में अपनी जीत दर्ज की है. कांग्रेस प्रत्याशी ने अपनी जीत का श्रेय अमेठी की जनता और गांधी परिवार को दिया है.
भाजपा की हार को लेकर तीन बड़े कारण बताए जा रहे हैं. हार का सबसे बड़ा कारण रहा अफवाहों पर सही ढंग से काउंटर नहीं कर पाना. पार्टी चुनाव में कांग्रेस के सवालों, मुद्दों और बयानों का जवाब देने में पीछे रह गई. इसके बाद अमेठी में इंडी गठबंधन का जातिगत समीकरण हावी रहा. यहां भाजपा के पुराने कार्यकर्ता इस बार चुनाव में सक्रिय नहीं रहे तो दूसरी तरफ जो नए कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हुए वे अपने साथ वोटर्स को लेकर नहीं आए. नए कार्यकर्ताओं के शामिल होने के कारण नाराजगी भी साफ देखी गई.
हर राउंड में स्मृति ईरानी हारीं, जीत कर आगे बढ़ते रहे
सुबह आठ बजे अमेठी के जवाहर नवोदय विद्यालय में कांउन्टिंग शुरू हुई. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई वही से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने बढ़त बना ली और लगातार बढ़त बनाए रहे. हर राउंड में किशोरी लाल शर्मा करीब 7 हजार वोटों से आगे होते गए जो सिलसिला रुका ही नहीं और चलता ही गया. अंतिम राउंड तक किशोरी लाल शर्मा करीब 1 लाख 48 हजार वोटों से आगे हो गए थे.
जश्न शुरू, जमकर आतिशबाजी हुई
कांग्रेस प्रत्याशी जब 50 हजार के अंतर के आंकड़े को पार कर गए तो कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ने लगी. किशोरी लाल शर्मा भी कांउन्टिंग स्थल पहुँचे और करीब तीन घंटा वहां रुके. कांउन्टिंग स्थल से निकलने के बाद किशोरी लाल शर्मा कांग्रेस कार्यालय पहुँचे जिसके बाद जश्न का सिलसिला शुरू हो गया. कांग्रेसी कार्यकर्ता हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की का नारा लगाने लगे. हजारों की भीड़ गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय में मौजूद थी और कांग्रेस कार्यालय से लेकर सड़क तक जमकर आतिशबाजी की गई.
कांग्रेस प्रत्याशी के परिवार ने भी जमकर बहाया पसीना
कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा की दो बेटियां और पत्नी ने भी पूरे चुनाव में जमकर पसीना बहाया. जिस दिन से कांग्रेस प्रत्याशी के नाम का ऐलान हुआ उसके बाद से उनकी दोनों बेटियां और पत्नी लगातार अलग अलग विधानसभाओ में जाकर अपने पिता और पति के लिए वोट मांगती रही.
Tags: Amethi lok sabha election, Amethi news, Amethi Rae Bareli Politics, Congress, Loksabha Elections, Rahul gandhi latest news, Smriti IraniFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 18:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed