प्रयागराज में उल्टी-दस्त का प्रकोप 2 बच्चों समेत 4 की मौत दर्जनों बीमार
प्रयागराज में उल्टी-दस्त का प्रकोप 2 बच्चों समेत 4 की मौत दर्जनों बीमार
Prayagraj News : उल्टी-दस्त के प्रकोप से भदवा गांव में 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद से सैदाबाद सीएचसी से टीम गांव पहुंची है. यहां दर्जनों लोग बीमार हैं और प्रशासन अपने स्तर पर जांच कर रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि दूषित पानी पीने के कारण बीमारी फैली है और अब संक्रमण और फैलने का डर सता रहा है.
प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज के हंडिया तहसील के भदवा गांव में उल्टी दस्त से चार लोगों की मौत से हो गई है. जबकि गांव में दर्जनों लोग बीमार पड़ गए हैं. बस्ती में संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में एक कुएं का दूषित पानी पीने से ही लोग बीमार पड़े हैं. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं. गांव में संक्रमण फैलने की जानकारी मिलने पर सैदाबाद सीएचसी के साथ ही मुख्यालय से भी स्वास्थ्य विभाग और राजस्व की टीमें गांव में भेज दी गई है. इधर, गांव वालों का कहना है कि स्वास्थ्य टीमें आई हैं और लोगों को समझाइश दी जा रही है, लेकिन हमें पीने का साफ पानी भी चाहिए.
एसडीएम हंडिया दिग्विजय सिंह ने भी गांव में पहुंचकर हालात का जायजा लिया है. एसडीएम ने ग्रामीणों से बातचीत के बाद बताया है कि गांव में 15 दिनों से लोग बीमार चल रहे हैं. उनके मुताबिक ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि कुंए के दूषित पानी के पीने से लोग बीमार हुए हैं. एसडीएम के मुताबिक मामले की अलग से जांच कराई जाएगी और जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वही ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान पर हैंडपंप न लगवाए जाने की शिकायत पर कहा है कि इस मामले में ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी से रिपोर्ट ली जाएगी और रिपोर्ट आने के बाद ग्राम प्रधान के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
गांव में दर्जनों लोगों के बीमार, मीडिया से मिली जानकारी
वहीं भदवा गांव में संक्रमण फैलने को लेकर सीएमओ डॉक्टर आशु पांडेय ने कहा है कि उन्हें मीडिया के माध्यम से ही गांव में दर्जनों लोगों के बीमार होने की जानकारी मिली है. उनके मुताबिक सैदाबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में गांव के चार-पांच बच्चे भर्ती हुए थे. जिसमें ढाई साल और 9 साल के दो बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई. उनके मुताबिक तीसरी मौत 70 से 80 वर्ष की एक महिला की हुई है. हालांकि सीएमओ का कहना है कि इस महिला की मौत संक्रमण से हुई है, यह अभी स्पष्ट नहीं है.
सिर्फ एक कुआं है गांव में, जिसका पानी पीकर लोग पड़े बीमार
सीएमओ के मुताबिक गांव में स्वास्थ्य विभाग की भेजी गई टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है की दूषित पानी की वजह से लोग बीमार पड़े हैं या फिर इसकी वजह कुछ और है. सीएमओ के मुताबिक हर घर में हैंडपंप लगा हुआ है. सिर्फ एक कुआं है, जिससे 20-25 लोग पानी पीते हैं. गांव में पानी के सभी स्रोतों की जांच भी कराई जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि पानी में क्लोरीन की मात्रा सही है कि नहीं. गांव में संक्रमित लोगों को भी विसंक्रमित किया जा रहा है. जिन परिवारों के बच्चों की मौत हुई है उनकी परिजनों से भी जानकारी जुटाई जा रही है कि कुएं का पानी पीने की वजह से ही उनकी तबीयत बिगड़ी थी या कोई और भी वजह हो सकती है. गांव के बीमार लोगों के लिए हर संभव चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराई जा रही है. गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीमें कैंप कर रही हैं. इसके साथ ही जिन बीमार लोगों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्हें यह ऑप्शन दिया गया है कि वह नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर निशुल्क इलाज करा सकते हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से डायरिया कैंपेन, लोगों को किया जागरूक
सीएमओ का कहना है कि इस मौसम में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है. यही वजह है कि इस समय स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचारी रोग नियंत्रण माह भी चलाया जाता है. क्योंकि बारिश के सीजन में जल के दूषित होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है. इस मौसम में वायरल संक्रमण का भी खतरा बना रहता है. मामूली उल्टी दस्त के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से डायरिया कैंपेन भी चलाया जा रहा है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है और डायरिया से बचाव के लिए ओआरएस और जिंक भी निचले स्तर पर दिया जा रहा है. सीएमओ के मुताबिक हर पीएचसी और सीएचसी पर संक्रामक बीमारियों से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.
Tags: Allahabad news, Health Department, Prayagraj Latest News, Prayagraj News, Prayagraj News Today, UP news, Up news today, Uttar Pradesh Health DepartmentFIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 15:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed