माफिया अतीक के कब्जे से मुक्त जमीन पर बनेगा पीएम आवास और महिला संरक्षण गृह

Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद की राज्य सरकार में निहित हुई 50 करोड़ की जमीन पर जल्द बनेगा गरीबों का आशियाना और महिला संरक्षण गृह. सीएम योगी ने 20 जुलाई के दौरे में अधिकारियों को निर्देश दिया था. पीडीए वीसी अरविंद सिंह चौहान ने पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा और डीएम नवनीत सिंह चहल को जमीन मुहैया कराने के लिए लिखा पत्र.

माफिया अतीक के कब्जे से मुक्त जमीन पर बनेगा पीएम आवास और महिला संरक्षण गृह
हाइलाइट्स अतीक अहमद की सरकार में निहित की गई 50 करोड़ की जमीन पर जल्द ही बनेगा गरीबों का आशियाना सीएम योगी आदित्यनाथ ने 20 जुलाई को अपने प्रयागराज दौरे में अधिकारियों को निर्देश दिया था प्रयागराज. माफिया अतीक अहमद की सरकार में निहित की गई 50 करोड़ की जमीन पर जल्द ही महिला संरक्षण गृह और गरीबों के लिए आशियाना बनकर तैयार होगा. प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान ने इसके लिए पुलिस कमिश्नर प्रयागराज तरुण गाबा और डीएम नवनीत सिंह चहल को पत्र लिखकर माफिया अतीक अहमद की गैंगस्टर एक्ट में कुर्क और हाल में ही राज्य सरकार में निहित की गई जमीन को मुहैया कराने की मांग की है. इसी जमीन पर महिला संरक्षण गृह और पीएम आवास योजना शहरी के लिए उपलब्ध कराने की पत्र में मांग की गई है. गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने 20 जुलाई को अपने प्रयागराज दौरे में अधिकारियों को निर्देश दिया था. उन्होंने कहा था कि माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीन पर महिला संरक्षण गृह व गरीबों के लिए आवास बनाए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही शुरू करें. सीएम योगी के इस निर्देश के बाद पीडीए ने जमीन मुहैया कराने की मांग की है. इससे पहले प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए आशियाना बनाया है. यूपी ही नहीं बल्कि देश का यह किसी माफिया से खाली कराई गई जमीन पर प्रयागराज में बना पहला प्रोजेक्ट है. लूकरगंज में 1731 वर्ग मीटर जमीन पर गरीबों के लिए 76 फ्लैट बनाए गए हैं, जो गरीबों को आवंटित कर दिए गए हैं और लोग उनमें रह भी रहे हैं. इसी तर्ज पर अब माफिया अतीक अहमद की राज्य सरकार में निहित हुई करीब 20 बीघे जमीन पर गरीबों के आवास और महिला संरक्षण गृह बनेगा. प्रयागराज विकास प्राधिकरण को जमीन हैंडोवर होने पर डीपीआर तैयार होगा. राजमिस्त्री के नाम की थी रजिस्ट्री बता दें कि माफिया अतीक अहमद ने करीब 20 बीघा यानि 2.34 हेक्टेयर जमीन 2015 में राजमिस्त्री हुबलाल के नाम पर रजिस्ट्री कराई थी. हुबलाल यमुना पार के लालपुर का रहने वाला है. यह जमीन कटहुला गौसपुर में स्थित है. इस जमीन की सरकारी कीमत 12.42 करोड़ रुपए है और बाजार कीमत 50 करोड़ रुपए है. माफिया अतीक अहमद की अवैध और बेनामी संपत्तियों के खिलाफ जब कार्रवाई शुरू हुई तो हुबलाल खुद पुलिस के सामने आया था. उसने अपने नाम पर अतीक अहमद द्वारा जमीन रजिस्ट्री कराए जाने की जानकारी पुलिस को दी थी. उसने कहा था कि अतीक अहमद के खौफ के चलते वह रजिस्ट्री से इनकार नहीं कर सका था. लेकिन अब वह यह है जमीन वापस करना चाहता है. 2023 में कुर्क हुई थी जमीन अतीक अहमद के खिलाफ 2020 में कैंट थाने में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था. पुलिस ने इस जमीन को कुर्क करने के लिए 23 अगस्त 2023 को पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट भेजी थी. पुलिस की जांच में पता चला था कि हुब लाल बहुत गरीब है. उसके अकाउंट में करीब डेढ़ लाख रुपये और पत्नी के अकाउंट में करीब लगभग एक लाख रुपए हैं. लेकिन इसके बावजूद वह करोड़ों की जमीन का मालिक है. तत्कालीन पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा की कोर्ट ने चार नंबर 2023 को गैंगस्टर एक्ट में इस जमीन को कुर्क करने का आदेश दिया था. इसके बाद यह संपत्ति कुर्क की गई थी. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर कोर्ट ने कुर्की के आदेश को 7 मार्च को न्यायिक परीक्षण के लिए पत्रावली गैंगस्टर कोर्ट भेजी थी. गैंगस्टर कोर्ट ने भी पुलिस कमिश्नर कोर्ट के निर्णय को पुष्ट करते हुए बेनामी संपत्ति को राज्य सरकार के पक्ष में निहित करने का आदेश दिया. जिसके बाद अतीक अहमद की यह बेनामी संपत्ति कुर्क होने के महज 10 माह 17 दिन में राज्य सरकार में निहित कर दी गई थी. Tags: Allahabad news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 06:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed