तेज हवा के बीच नदी में बुरे फंसे 12 मछुआरे NDRF ने टाला बड़ा हादसा
तेज हवा के बीच नदी में बुरे फंसे 12 मछुआरे NDRF ने टाला बड़ा हादसा
Prayagraj News: प्रयागराज इन दिनों भीषण बाढ़ के चपेट में है. न केवल शहरी इलाकों के तटीय क्षेत्र डूबे हुए हैं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के भी आसपास के इलाके डूब चुके हैं. बाढ़ पीड़ितों की सुरक्षा.........
रिपोर्ट- रजनीश यादव
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में पिछले दो दिनों से भीषण बाढ़ ने हड़कंप मचाया हुआ है. इस बारिश और बाढ़ के चलते मंगलवार को सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. हालांकि, एनडीआरएफ टीम के समय पर उपलब्ध होने से बड़ी घटना घटने से बच गई. प्रयागराज में सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है और तेज हवाओं से मौसम खतरनाक बना हुआ है. इसी बीच सुबह सवेरे नदी में मछली पकड़ने के लिए निकले 12 मछुआरे इन तेज हवाओं के झोंके में फंस गए और उनकी जान खतरे में पड़ गई थी.
बीच नदी में फंसे 12 मछुआरे
नदी में मछली पकड़ने निकले गंगापार के पैगंबरपुर गांव के मछुआरों की नाव बीच मझदार में फंस गई. जिसके बाद लहरों के आगोश में फंसकर दोनों नाव पलट गई और सभी 12 मछुआरों ने तीसरी नाव को अपना सहारा बना लिया. परिवार वालों को फोन करके इन्होंने जब पूरी घटना बताई तो उनका रो-रो के बुरा हाल था. गांव के कुछ लोगों ने पुलिस से मदद मांगी जिसके बाद एन डीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.
इस विषय पर जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त गंगानगर प्रयागराज कुलदीप सिंह ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही एनडीआरफ जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम बुला ली गई और मौके पर सभी अधिकारी पहुंच गए. एनडीआरएफ की टीम ने इन 12 मछुआरों का रेस्क्यू किया. सभी को पास के सीएससी में भेजा गया जहां से चिकित्सा सहायता देकर छोड़ दिया गया है. उन्होंने अपील भी किया कि नदी में अभी किसी भी प्रकार से मछली पकड़ने या भ्रमण का कार्य न करें.
प्रयागराज में आई है भीषड़ बाढ़
आपको बता दें कि प्रयागराज इन दिनों भीषण बाढ़ के चपेट में है. न केवल शहरी इलाकों के तटीय क्षेत्र डूबे हुए हैं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के भी आसपास के इलाके डूब चुके हैं. बाढ़ पीड़ितों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिख रही है. मछली पकड़ने वालों को सावधान करते हुए पुलिस आयुक्त ने अपील की है कि जब तक बाढ़ नियंत्रित न हो जाए तब तक मछुआरों को मछली पकड़ने के लिए नदी के बीच में जाने से बचना चाहिए.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 17:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed