पंजाब-हरियाणा भी बारिश से भीगे अगले 2-3 दिन में पूरे भारत पर छा जाएगा मानसून

All India Weather Forecast: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि अगले दो-तीन दिन के अंदर राजस्थान और गुजरात के बाकी हिस्से तक भी मानसूनी बादल पहुंच जाएंगे और इस तरह दक्षिण-पश्चिमी मानसून पूरे देश को कवर कर लेगा. उत्तराखंड में 5 जुलाई को बहुत तेज बारिश की संभावना है. एमपी, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में अगले 5 दिनों तक कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी.

पंजाब-हरियाणा भी बारिश से भीगे अगले 2-3 दिन में पूरे भारत पर छा जाएगा मानसून
नई दिल्ली. मानसून ने आगे बढ़ते हुए पूरे पंजाब और हरियाणा को भी कवर कर लिया है. राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों पर भी मानसूनी बादल छा गए गए हैं. भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो से तीन दिन के अंदर राजस्थान और गुजरात के बाकी हिस्से भी मानसूनी बारिश से भीगने लगेंगे और इस तरह दक्षिण-पश्चिमी मानसून पूरे देश को कवर कर लेगा. मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी राजस्थान से लेकर बंगाल की खाड़ी तक निचले स्तर पर एक कम दवाब की रेखा बनी हुई है, जो नमी और हवाओं को लेकर आ रही है. इसकी वजह से राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में 5 जुलाई को बहुत तेज बारिश की संभावना है. एमपी, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में अगले 5 दिनों तक कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गंगीय इलाकों में अगले 4-5 दिनों तक बिजली कड़कने के साथ अच्छी खासी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण गुजरात तट से दक्षिणी महाराष्ट्र तक कम दबाव की रेखा के कारण कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक में अगले 5 दिनों तक कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने सबसे ज्यादा बारिश वाले इलाकों की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को सुबह 8.30 से लेकर शाम के 5.30 बजे के बीच अजमेर में 11 सेंटीमीटर बारिश हुई, अलीबाग में 9 सेंटीमीटर और भीलवाड़ा में 8 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम एजेंसी स्काइमेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान गुजरात, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई. हरियाणा, पंजाब के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश और रायलसीमा के अलग-अलग हिस्सों, ओडिशा के उत्तरी तट, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. शेष पूर्वोत्तर भारत, विदर्भ के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, सौराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, आंतरिक ओडिशा और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हुई. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Imd, Weather Alert, Weather ReportFIRST PUBLISHED : July 02, 2022, 06:57 IST