पति ने पूछा किसको दिया वोट पत्नी बोली फूल कोइसी बात पर दे दिया तलाक

जानकारी के अनुसार आसिया पुत्री अरमान खां निवासी गांव सुनपहर एदलपुर, थाना छर्रा की शादी 7 अप्रैल 2021 को सेवान मियां पुत्र खुर्शीद खां निवासी बरौली, थाना छर्रा व हाल निवासी धौर्रा माफी, थाना क्वार्सी अलीगढ़ के साथ धूमधाम से हुई थी.

पति ने पूछा किसको दिया वोट पत्नी बोली फूल कोइसी बात पर दे दिया तलाक
वसीम अहमद /अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में मुस्लिम महिला ने बीजेपी को वोट दिया तो पति ने कहा- तलाक-तलाक-तलाक. जी हां उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक बार फिर ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. इस बार महिला को तलाक दिये जाने की कहानी भी हैरान कर देने वाली है. महिला का कहना है कि उसने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट दे दिया, तो उसके पति ने घर आते ही उसे तलाक दे दिया है. महिला पिछले दो महीनों से न्याय के लिए अब दर-दर भटक रही है. जानकारी के अनुसार आसिया पुत्री अरमान खां निवासी गांव सुनपहर एदलपुर, थाना छर्रा की शादी 7 अप्रैल 2021 को सेवान मियां पुत्र खुर्शीद खां निवासी बरौली, थाना छर्रा व हाल निवासी धौर्रा माफी, थाना क्वार्सी अलीगढ़ के साथ धूमधाम से हुई थी. आसिया ने बताया कि शादी के समय उसके माता-पिता द्वारा करीब 8 लाख 50 हजार रूपये का दान-दहेज भी दिया गया था. आसिया का आरोप है कि उसके पति सेवान मियां बीसी में सीट आने पर जिला पंचायत सदस्य का समाजवादी पार्टी से इलेक्शन लड़े थे. लेकिन इलेक्शन में वह हार गये. इसके बाद से मारपीट करनी शुरू कर दी और घर से रुपए लाने की धमकी दी. इसके बाद उसके परिवार ने दो-ढ़ाई लाख रुपए  दे दिये. आसिया ने बताया कि 26 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव के दौरान वह वोट डालकर अपनी अम्मी के साथ घर आ रही थी. तभी रास्ते में उसका पति सेवान मियां व उसका छोटा भाई शब्बू और सादान तीनों मिले और पूछा कि किसे वोट डालकर आई हो. तब उसने कहा कि वह फूल बीजेपी) पर वोट डालकर आई है. इसके बाद सेवान मियां आग बबूला हो गया और उसने गाली-गलौज करते हुए तीन तलाक बोल दिया. वहीं, आसिया की मां सकीना ने बताया कि 7 अप्रैल 2021 को उसने अपनी बेटी की शादी की. शादी के दौरान धोखाधड़ी की गई. सकीना ने बताया कि 26 अप्रैल को लोकसभा के चुनाव में जब उनकी बेटी वोट डालने के लिए गई, तो उसने फूल पर बीजेपी को वोट दिया. तभी उसका पति रास्ते में मिल गया और उसने कहा कि कहां वोट डालकर आई हो. तो आसिया ने कहा कि फूल पर (बीजेपी) वोट डालकर आई हूं. इस पर सेवान मियां ने कहा कि क्यों डाला है फूल पर वोट, तो आसिया ने कहा कि तीन तलाक के रीति-रिवाज जो खत्म किया है, उससे सहमत हैं, इसलिए वोट डाला है. फिर सेवान मियां, शब्बू और सादान ने गाली-गलौज की और इसी बीच सेवान ने आसिया को तीन तलाक बोल दिया और वहां से चला गया. इसके बाद वह थाने में गईं और कार्रवाई की मांग की. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी दादों रविशंकर प्रसाद ने बताया कि एक महिला अपने ससुरालियों पर तमाम तरह के आरोप लगा रही है. महिला की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया जा रहा है. इसके अलावा अन्य जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उनकी पुष्टि नहीं हो पा रही है. पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. Tags: Hindi news, Local18, Triple talaqFIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 17:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed