थाने में डीजे पर दबंगों ने किया डांस वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के एक थाने में डीजे बजाकर बदमाशों ने जमकर डांस किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. अब पुलिस ने डांस करने वाले और डीजे चलाने वाले को सबक सिखाया है. विस्तार से पढ़िए पूरी खबर...

थाने में डीजे पर दबंगों ने किया डांस वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एक थाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दबंग डीजे की थाप पर थिरकते नजर आ रहा हैं. इतना ही नहीं बल्कि पुलिस वालों से बैखोफ थाना परिसर में दिन दहाड़े जमकर डांस कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आ गई और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने डीजे चलाने वाले और डांस करने वाले युवक के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. वायरल वीडियो अलीगढ़ के दादों थाना परिसर का है. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो दो दिन पुराना है. जब यहां धरना प्रदर्शन के दौरान एक युवक थाना परिसर में डीजे बजाकर डांस कर रहा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. वाहन को जब्त किया गया है. गाड़ी चालक और डीजे पर डांस करने वाले युवक का चालान किया है. यह भी पढ़ेंः IPS Transfer List : योगी सरकार ने लखनऊ और प्रयागराज पुलिस कमिश्नर समेत बदले 16 बड़े अधिकारी, देखें सूची बता दें कि अलीगढ़ के दादों थाना परिसर में 18 जून को भारतीय किसान यूनियन अधिकार का कुछ मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन था. धरना प्रदर्शन के दौरान एक युवक थाना परिसर में लगे डीजे पर डांस कर रहा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने गाड़ी नंबर यूपी 24 टी 0665 में डीजे वाले वाहन को जब्त कर लिया. गाड़ी चालक शीलेन्द्र कुमार निवासी माहरी नगला कसेर थाना दादों जनपद अलीगढ़ और डांस करने वाले स्वदेश निवासी नगला रम थाना दादो अलीगढ के खिलाफ कार्रवाई की है. इनके खिलाफ धारा 151 के तहत चालानी कार्रवाई की गई है. दादों थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक ने बताया कि डांस करने वालों में से एक के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं वाहन में लगे डीजे को जब्त करने की कार्रवाई की गई. चालक को भी शांति भंग में जेल भेजा गया है. Tags: Aligarh News Today, UP newsFIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 12:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed