अजित पवार का प्लेन नहीं होता क्रैश क्या बारामती एयरस्ट्रिप पर ILS की कमी बनी जानलेवा समझिए
क्या आईएलएस की गैरमौजूदगी की वजह से बारामती एयरपोर्ट पर हादसा हुआ? हादसे के बाद सामने आए इनपुट को देखने के बाद यहीं संभावना जताई जा रही है कि सही एलाइंनमेंट ना होने की वजह से यह हादसा हुआ है.