पीले रंग के डब्बे में छिपाया था माल पुलिस ने मारी रेड ढक्कन खोलते ही भागमभाग

Vaishali News: बिहार के वैशाली जिले में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम रेड करने के लिए एक झोपड़ी में पहुंची थी, जहां पीले रंग के डब्बे में कुछ था. पुलिस ने जब मौके पर तलाशी और पीले रंग के डब्बे को खोला तो हैरान रह गयी.

पीले रंग के डब्बे में छिपाया था माल पुलिस ने मारी रेड ढक्कन खोलते ही भागमभाग