गांदरबल में आतंकी हमला पर मातम वैशाली में शादी-ब्याह वाले घर में पसरा सन्नाटा
गांदरबल में आतंकी हमला पर मातम वैशाली में शादी-ब्याह वाले घर में पसरा सन्नाटा
Ganderbal terror attack: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में रविवार रात हुए आतंकी हमले में बिहार के तीन मजदूर भी शामिल थे. इस हमले में मारे गए मजदूरों में मोहम्मद हनीफ, कलीम और फहीम नासिर के घरों पर मातम पसरा है. वैशाली के फहीम सेफ्टी मैनेजर थे.
हाइलाइट्स कश्मीर के गांदरबल में आतंकवादी हमले के बाद वैशाली में मातम. हमले में मारे गए सेफ्टी मैनेजर फहीम नासिर के घर पसरा सन्नाटा. अपने घर का इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था मृतक फहीम नसीर.
हाजीपुर. कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले में जिन 7 लोगों की मौत हुई है उनमें बिहार के तीन मजदूर शामिल हैं. इनमें से एक वैशाली के कटहरा थाना क्षेत्र स्थित अबाबकर पुर गांव निवासी फहीम नासिर भी था जो टनल में सेफ्टी मैनेजर के पद पर काम करता था. फहीम के घर जैसे ही मौत की खबर मिली वैसे ही घर पर कोहराम मच गया और शादी-ब्याह वाले घर मे मातमी सन्नाटा पसर गया. बूढ़ी मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.
बताया जा रहा है कि फहीम 8 साल से कश्मीर में था और इसी साल मार्च महीने में घर आया था. हालांकि, फहीम की पत्नी और चार बच्चे रांची में रहते हैं जो रांची से वैशाली के लिए निकल चुके हैं. इस घर पर फहीम की मां और भाई का परिवार रहता है. फहीम का शव भी कल तक पहुंचने की उम्मीद है.
इधर घरवालों के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी मृतक के परिजनों को बिहार सरकार से मुआवजा देने की मांग की है. बता दें कि मृत फहीम के भाई की बेटी का निकाह 7 नवंबर को होना था जिसके लिए 5 नवंबर को वह घर आने वाला था, लेकिन उससे पहले ही वह आतंकियों की गोली का शिकार हो गया.
बता दें कि रविवार की रात जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों के किए हमले में बिहार के तीन मजदूरों की मौत हो गई थी. इस टेरर अटैक में एक डॉक्टर समेत छह मजदूरों की मौत हो गई थी. इसमें बिहार के तीन लोग- फहीम नासिर (वैशाली), मोहम्मद हनीफ और कलीम (मधेपुरा) भी शामिल हैं.
गांदरबल घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम परिजनों को सांत्वना देते हुए 2-2 लाख रुपये का मुआवजा और अन्य सहायता किये जाने की घोषणा की है. बता दें कि आतंकियों के इस हमले में एक डॉक्टर सहित कुल 7 लोगों की मौत हो गई थी.
Tags: Bihar News, Terror Attack, Vaishali newsFIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 19:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed