थर-थर कांपते क्रिमिनल गलत पुलिसवालों को भी नहीं छोड़तेकरते हैं दिलों पर राज!

Bihar IPS Transfer: असली सिंघम...नाम ही नहीं बल्कि काम का सिंघम नाम से चर्चित रहे वैशाली एसपी हर किशोर राय को चंपारण रेंज का डीआईजी बनाया गया है. वैशाली जिले में इनकी छवि बिहार पुलिस के एक ऐसे एसपी के तौर पर रही जिनके नाम से ना सिर्फ अपराधी थर-थर कांपते रहे, बल्कि गलत करने वाले पुलिसकर्मी और पदाधिकारी भी खौफ में ही रहे.

थर-थर कांपते क्रिमिनल गलत पुलिसवालों को भी नहीं छोड़तेकरते हैं दिलों पर राज!
हाइलाइट्स वैशाली जिले के एसपी से चंपारण रेंज के डीआईजी बनाए गए हरकिशोर राय. अपराधियों के बीच असली सिंघम की छवि और जनता के दिलों में बनाई जगह. हाजीपुर. जुलाई 2011 में बॉलीवुड के स्टार अभिनेता अजय देवगन की ‘सिंघम’ फिल्म आई थी. इस फिल्म ने ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों को एक नाम दे दिया, जिनकी कड़क छवि से लोग उन्हें सिंघम नाम से बुलाने लगे. इन्हीं में से एक आईपीएस पदाधिकारी यानी ‘असली सिंघम’ का नाम सुनते ही अपराधियों के पसीने छूट जाते हैं. खास बात यह कि गलत करने वाले पुलिसकर्मी और पदाधिकारी भी इनके नाम भर से थर-थर कांपते हैं. हम बात कर रहे हैं 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी और वैशाली एसपी हर किशोर राय की जिन्हें अब डीआईजी बना कर चंपारण भेजा गया है. वैशाली एसपी के तौर पर अपने छोटे से कार्यकाल के दौरान जो उपलब्धि हर किशोर राय ने हासिल की है उसे जान कर कोई भी कह सकता है कि यही ‘असली सिंघम’ हैं. मार्च 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक के इनके कार्यकाल में 9605 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तो वहीं 113 कुख्यात अपराधियों को भी सलाखों के पीछे भेजा गया. इतना ही नहीं इन्होंने 1 लाख से लेकर 25 हजार तक के 8 ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया, जबकि टॉप-10 में शामिल 4 अपराधी भी गिरफ्तार किए गए. अपनी कड़क छवि के कारण अपराधियों में खौफ का दूसरा नाम हैं आईपीएस हरकिशोर राय. अपराधियों के साथ-साथ गलत करने वाले पुलिसकर्मियों की बात करें तो एसपी हर किशोर राय के कार्यकाल में कुल 15 पुलिसवालों को पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में जेल भेजा गया, जबकि 172 पुलिसकर्मियों पर विभागीय जांच और विभागीय कार्रवाई चल रही है. जिनमें 1 पुलिस निरीक्षक, 87 पुलिस अवर निरीक्षक और सहायक अवर निरीक्षक शामिल हैं. इसके अलावा 65 हवलदार और सिपाही के साथ साथ 19 दफादार या चौकीदार पर विभागीय कार्रवाई चल रही है. फ्रंट पर मोर्चा लेने में आगे रहे हैं वैशाली एसपी हरकिशोर राय. इतना ही नहीं एसपी हर किशोर राय के कार्यकाल में पुलिस निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक, हवलदार, सिपाही सहित 13 पुलिसकर्मियों पर विभागीय जांच भी की जा रही है. इन सब के बीच अच्छा करने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया. जिनमें 135 पुलिस पदाधिकारी, जबकि 600 सिपाही और पुलिसकर्मी शामिल हैं. वैशाली में अपने कार्यकाल में अपराधियों पर कहर बनकर टूटते रहे हैं एसपी हरकिशोर राय. बता दें कि एसपी हर किशोर राय के कार्यकाल के दौरान कई ऐसे काम भी पुलिस विभाग ने किया जो आने वाले समय में बिहार पुलिस के लिए मील का पत्थर साबित होगा जिसकी प्रशंसा वैशाली की जनता ने भी खूब की है. चाहे पर्व के समय रात्रि में यात्रियों को घर पहुंचाने के लिए पुलिस बस सेवा हो या फिर एसपी द्वारा खुद रात्रि गश्ती करने की पहल. इतना तो तय है कि अपनी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से एसपी हर किशोर राय ने अपराध पर नियंत्रण किया वहीं लोगों के दिलो में जगह बनाई है. शायद यही वजह है कि इनके कार्यकाल में कोई बड़ी वारदात जिले में नहीं हुई. Tags: Bihar police, IPS Transfer, Vaishali newsFIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 19:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed