रंग लाई IAF चीफ की नाराजगी देसी रॉफेल की अड़चन दूर नंगे पाव दौड़ी US कंपनी

भारतीय वायुसेना 42 स्क्वायड्रन की मंजूरी के बावजूद 31 स्क्वायड्रन से काम चला रही है. तेजस MK 1A के निर्माण में अमेरिकी कंपनी की ओर से सप्लाई में देरी से समस्या हो रही थी. लेकिन अब सप्लाई दुरुस्त होने की संभावना है. इसी माह पहला इंजन मिलन वाला है. इस बीच एचएएल का नागपुर प्लांट भी ऑपरेशनल हो गया है.

रंग लाई IAF चीफ की नाराजगी देसी रॉफेल की अड़चन दूर नंगे पाव दौड़ी US कंपनी