हमनी के ई चाहींरामगढ़ के 2 पोलिंग बूथ पर वोट नहीं देने को लेकर अड़ गए वोटर

Ramgarh Upchunav: कोई भी चुनाव जब आता है तो जनता के हाथ में वोटिंग का एक बड़ा हथियार आ जाता है. इसका इस्तेमाल वह अपने जनप्रतिनिधियों को समर्थन देने या फिर खारिज करने के लिए करता ही है, लेकिन कई बार यह विरोध का टूल भी हो जाता है. कैमूर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 57 और 58 पर मतदाताओं ने अपनी उस डिमांड के लिए वोट का बहिष्कार कर दिया जो वर्षों से उनकी नहीं सुनी जा रही. जनता अड़ गई कि हमारी डिमांड पूरी करो तभी हम वोट देंगे.

हमनी के ई चाहींरामगढ़ के 2 पोलिंग बूथ पर वोट नहीं देने को लेकर अड़ गए वोटर
हाइलाइट्स रामगढ़ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में दुर्गावती प्रखंड के गांव में लोगों ने वोट बहिष्कार किया. खड्सरा गांव में बूथ संख्या 57 और 58 पर ओवर ब्रिज की मांग को लेकर वोटिंग का बायकाट किया. अभिनव कुमार सिंह/भभुआ. कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में दुर्गावती प्रखंड के खड्सरा गांव के लोगों बूथ संख्या 57 और 58 पर वोट का बहिष्कार कर दिया गया. खडसरा गांव के रहने वाले दिनेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि अंडर पास या ओवर ब्रिज की मांग को लेकर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का नारा दे दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई लोकसभा और विधानसभा में हम लोग वोट देते आए हैं, लेकिन हमारे लिए कोई जनप्रतिनिधि नहीं सुन रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पांच रेलवे लाइन क्रॉस कर हमें मतदान करने के लिए जाना पड़ता है. चाहे अपने निजी काम से बाजार जाना हो या बच्चों की पढ़ाई को लेकर कई बार दुर्घटना में छात्र और ग्रामीण अपनी जान गवा चुके हैं, लेकिन इसको लेकर कोई चिंतित नहीं है और इसीलिए हम लोग आज वोट का बहिष्कार कर रहे हैं. वहीं, बूथ संख्या 57 के पीठासीन पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि सुबह से अभी तक कोई भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए नहीं आया है और जानकारी मिली है कि लोगों ने रेलवे अंडरपास को लेकर वोट का बहिष्कार किया है. हालांकि बूथ नंबर 57 के पीठासीन पदाधिकारी अजय कुमार सिंह और बूथ 58 के पीठासीन पदाधिकारी मतदाताओं का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि बिहार में 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. गया की इमामगंज और बेलागंज, भोजपुर की तरारी और कैमूर की रामगढ़ विधानसभा सीटों पर कई दिग्गज राजनीतिक परिवारों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. इन सीटों पर विरासत बचाने की लड़ाई है और कई बड़े नेताओं की साख की भी परख होनी है. कुल 1277 बूथों पर सुबह सात बजे से कुल 12 लाख दो हजार 63 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. Tags: Assembly by election, Bihar News, By electionFIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 11:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed