कुर्की करने गई पुलिस पर लगे गंभीर आरोप पूरा मामला जानकर आप रह जाएंगे हैरान
कुर्की करने गई पुलिस पर लगे गंभीर आरोप पूरा मामला जानकर आप रह जाएंगे हैरान
Saharsa News: पंचायत चुनाव के दौरान गोलीबारी हुई थी. इस मामले में आरोपी के घर की कुर्की-जब्ती की गई थी. आरोपी ने बाद में आत्मसमर्पण कर दिया था तो कुर्क किया गया सामान रिलीज कर दिया गया. अब आरोपी की पत्नी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
कुमार अभिनव सिंह
सहरसा. बिहार के सहरसा जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. स्थानीय पुलिस एक मामले में कुर्की-जब्ती करने गई थी. अब पुलिस पर कुर्की के दौरान चोरी करने का आरोप लगा है. इससे पुलिस भी हैरान और सकते में है. पुलिस पर यह आरोप आरोपी पक्ष के लोगों ने लगाया है. पुलिस के आलाधिकारी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. फिलहाल पुलिस पर गंभीर आरोप लगने के बाद हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस पर कुर्की के दौरान चोरी का आरोप लगा है. दरअसल, पंचायत चुनाव के दौरान बूथ पर गोलीकांड के आरोपी के घर पर पुलिस कुर्की-जब्ती के लिए गई थी. पुलिस ने अदालत के आदेश पर यह कदम उठाया था. आरोपी द्वारा आत्मसमर्पण करने के बाद कुर्की किए गए सामानों को सौरबाजार थाना से रिलीज किया गया. इसको लेकर आरोपी की पत्नी और वर्तमान मुखिया गुड्डी देवी ने पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जब्त सामान में से कई गायब हैं. पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है कि कुर्की जब्ती के दौरान जब्त किए गए सामान में से अधिकतर गायब हैं.
इधर घर में घुसा बाढ़ का पानी, उधर महिला ने दिया बच्चे को जन्म; राहत शिविर में गुजर रहे दिन
पंचायत चुनाव के दौरान रोता खेम पंचायत के मुखिया गुड्डी देवी के पति देवानंद यादव पर बूथ पर गोलीबारी करने का आरोप लगा था. इसके बाद देवानंद यादव फरार चल रहे थे. बाद में देवानंद यादव ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. इस दौरान उनके घरों की कुर्की जब्ती की गई थी. कुर्क सामान के गायब होने का आरोप आरोपी की पत्नी लगाया है. उन्होंने कहा है कि दिए गए बक्से में जेवर पैसे सहित अन्य कई कीमती सामान थे जो बक्से से गायब दिख रहे हैं. ऐसे में उन्होंने पुलिस प्रशासन पर ही कई गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि, इस मामले में सदर एसडीपीओ संतोष कुमार आरोप को खारिज किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, Bihar policeFIRST PUBLISHED : July 05, 2022, 14:44 IST