पराली से प्रदूषण रोकने के लिए CM अरविंद केजरीवाल से मिले पंजाब के मंत्री करेंगे ये काम

पंजाब के मंत्री कुलदीप धालीवाल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि पराली को जलाने से रोकने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के साथ मुलाकात हुई. जिसमें केजरीवाल ने पराली से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्‍ली सरकार की ओर से हर तरह के सहयोग का भरोसा दिलाया है.

पराली से प्रदूषण रोकने के लिए CM अरविंद केजरीवाल से मिले पंजाब के मंत्री करेंगे ये काम
नई दिल्‍ली. पराली से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए राज्‍य के कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के साथ की चर्चा की है. इस दौरान पंजाब सरकार की ओर से बताया गया कि राज्‍य ने पराली से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं. पराली के धुएं से दिल्‍ली को बचाने के लिए राज्‍य में जागरूकता टीमें और सतर्कता टीमें लगाई गई हैं. वहीं प्रचार मुहिम और कृषि यंत्रों पर किसानों को सब्सिडी मुहैया करवाने का काम भी किया जा रहा है. धालीवाल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि पराली को जलाने से रोकने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के साथ मुलाकात हुई. जिसमें केजरीवाल ने पराली से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्‍ली सरकार की ओर से हर तरह के सहयोग का भरोसा दिलाया है. उन्‍होंने कहा कि चाहे केंद्र सरकार ने पराली को जलाने से रोकने के लिए पंजाब के किसानों की मदद करने से इनकार कर दिया है लेकिन पंजाब सरकार पराली को जलाने से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए अपने स्तर पर हर संभव कोशिश करेगी. इतना ही नहीं पंजाब सरकार पराली न जलाने के लिए किसानों को जागरुक करने के साथ-साथ कृषि यंत्र भी सस्ते भाव पर मुहैया करवाएगी. पंजाब सरकार का कृषि विभाग, मंडी बोर्ड, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अलावा कई अन्य विभागों द्वारा पराली को जलाने से रोकने के लिए अलग-अलग प्रयास किए जाएंगे और मुहिम चलाई जाएंगी. इसके साथ ही पंजाब के सभी लोगों से अपील की जा रही है कि हमारी धरती, हवा और पानी को प्रदूषण से बचाने के लिए सरकार का पूरा सहयोग करें, जिससे हमारी आने वाली पीढियां रोग मुक्त साफ-सुथरे वातावरण का आनंद ले सकें. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Air pollution, Arvind kejriwal, Punjab news, Stubble BurningFIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 13:31 IST