हाथ में था फोन रो रही थी किन्‍नर कहा- थाने चलो फिर जो हुआ नहीं होगा यकीन

UP News : मुंबई से किन्‍नरों का एक ग्रुप ताज नगरी घूमने आया था कि उनका जेवरात से भरा एक बैग ऑटो में छूट गया था. इसके बाद उन्‍होंने 3 दिनों तक ऑटो वाले को खूब तलाशा, लेकिन वह नहीं मिला. उन्‍होंने पर्यटन पुलिस को इसकी सूचना दी और वे वापस लौट गए. पुलिस ने बड़ी मशक्‍कत से ऑटो को तलाशा और ऑटो चालक से जेवरात बरामद किया और उसे सुरक्षित किन्‍नरों को वापस लौटा दिया.

हाथ में था फोन रो रही थी किन्‍नर कहा- थाने चलो फिर जो हुआ नहीं होगा यकीन
हाइलाइट्स तीन महीने पहले आगरा घूमने आया था किन्नरों का ग्रुप किन्नर ऑटो में ही भूल गए थे जेवरात से भरा बैग  तीन महीने बाद बैग मिला, किन्नरों ने दी कई दुआएं  आगरा. अगर आपका लाखों का जेवरात गुम हो जाए या फिर चोरी हो तो सोचिए क्‍या हालत हो जाएगी? और फिर 3 महीने बाद पुलिस फोन करके बताए कि आपका समान और जेवरात इस थाने में है तो कैसा लगेगा? यह नजारा आगरा के पर्यटन थाने में देखने को मिला. इस बारे में पुलिस ने बताया कि 3 महीने पहले एक शिकायत मिली थी कि जेवरात से भरा बैग चोरी हो गया है; इसके बाद से ही पुलिस सक्रिय थी और जैसे ही यह बैग मिला तो उसे लौटा दिया गया. इधर, बैग की मालिक मुंबई की रहने वाली किन्‍नर शिवम् जितेंद्र शर्मा उर्फ शोभा ने बताया कि आगरा पुलिस, एसीपी एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने जब मुझे फोन किया तो मैं पुणे में थी; मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि जेवरात वाला बैग मिल गया और उसे लेने के लिए पुलिस मुझे बुला रही है. ये सब भगवान जैसे ही हैं. शोभा ने कहा कि इस खबर से मुझे इतनी खुशी हुई कि मैं रोने लगी. पुलिस में आज भी अरीब अहमद जैसे अफसर हैं. मैं बहुत खुश हूं; मेरी नाउम्‍मीदी को इन्‍होंने बदल दिया. आगरा घूमने आए थे किन्‍नर, बैग गुम हुआ तो नहीं देखा था ताजमहल दरअसल फरवरी में मुंबई के किन्नरों का एक ग्रुप आगरा घूमने के लिए आया था. इस दौरान वह सब एक ऑटो में सफर रहे थे; उनका जेवरात से भरा बैग ऑटो में रह गया था. इधर, आटो चालक बैग लेकर फरार था और इस ग्रुप ने तीन दिनों तक उसकी तलाश की थी. किन्‍नर शोभा ने कहा कि बैग गुम हो जाने के कारण हमने ताजमहल तक नहीं देखा; केवल बैग की तलाश करते रहे. इस ऑटो का जब उन्‍हें पता नहीं चला तो उन्‍होंने पर्यटन पुलिस को शिकायत दी और वापस लौट गए थे. इधर, एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने एक टीम बनाई और बैग को खोजने के लिए दौड़ा दिया. ‘सफेद ऑटो, बैटरी वाला’, इससे हुई पहचान पुलिस को सफलता मिली और 3 महीने बाद बैटरी वाला सफेद ऑटो पकड़ा गया. इस ऑटो चालक से किन्नरों के जेवरात से भरा बैग भी बरामद कर लिया. इसके बाद एसीपी ने सूचना किन्नरों के ग्रुप को दी. सूचना पर किन्नर आगरा के पर्यटन थाने पहुंचे. जब उनको उनके जेवरात और लाखों रुपए से भरा बैग वापस मिला तो उनकी आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने एसीपी अरीब अहमद को ही भगवान का दर्जा दे दिया. शक होने पर पकड़ा ऑटो चालक एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि कई सीसीटीवी कैमरे चेक लिए लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा था. इस बीच सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने शक होने पर ऑटो चालक को हिरासत में लिया. जब उससे और ऑटो चालक की पत्नी से पूछताछ की तो उन्होंने सारा सच उगल दिया. फिलहाल पुलिस ऑटो चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है. Tags: Agra taj mahal, Hindi news india, Hindi news live, Hindi samachar, India news, India news live, Mumbai News, Pune news, Taj mahal, Today hindi news, UP policeFIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 20:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed