ट्रेन में वेंडर से लिया चिप्‍स पैकेट खोलते ही बदबू सच्‍चाई जान होश उड़े

जनसंपर्क अधिकारी कु.प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि उत्‍तर मध्‍य रेलवे आगरा मंडल में लगातार अवैध वेंडिंग के विरुद्ध अभियान चला रहा है, जिसमें अनाधिकृत पानी की बोतल या खाने की पैक्ड वस्तुएं पकड़ी जा रही हैं.

ट्रेन में वेंडर से लिया चिप्‍स पैकेट खोलते ही बदबू सच्‍चाई जान होश उड़े
आगरा. चलती ट्रेन में एक यात्री को भूख लगी तो उसने वेंडर से एक चिप्‍स का पैकेट खरीदा. पैकेज खोलते ही अजीब से महक आयी. आसपास के यात्रियों ने इसे महसूस किया और भागकर वेंडर को पकड़ा. चिप्‍स की शिकायत की तो वेंडर ने दूसरा पैकेट पकड़ाते हुए कहा कि उसके बदले यह ले लो. यात्रियों ने सच्‍चाई जाननी चाहिए. पहले तो गुमराह करता रहा, बाद में जो बताया, उससे आसपास के यात्रियों के होश उड़ गए. फिर पता चला कि वो रेलवे का वेंडर नहीं था. अवैध तरीके से सामान बेच रहा था. जनसंपर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि उत्‍तर मध्‍य रेलवे आगरा मंडल में लगातार अवैध वेंडिंग के विरुद्ध अभियान चला रहा है. जिसमें अनाधिकृत पानी की बोतल या खाने की पैक्ड वस्तुएं पकड़ी जा रही हैं. यात्री की शिकायत पर एक अवैध वेंडर को पकड़ा गया. उसने बताया कि उसके पास लोकल कंपनियों के चिप्‍स और कोल्‍ड ड्रिंक होती हैं. कई बार ये एक्‍सपार हो जाते हैं. इसके बावजूद बेचते रहते हैं. इस वजह से कई बार बदबू तक आ जाती है. चूंकि खराब सामान बेचने के बाद वेंडर तेजी से आगे चला जाते हैं, इस वजह से यात्रियों की पकड़ में नहीं आते थे. टीटी ने मांगा टिकट, यात्री ने मुट्ठी बंद कर ‘कुछ’ दिया, खोलते ही वो रह गया भौचक्‍का…और हुई ये कार्रवाई जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार आगरा छावनी स्टेशन पर प्लेटफ़ॉर्म और ट्रेन से 10 अवैध वेंडरों को पकड़ा गया ,चेकिंग के दौरान जब उनसे दस्तावेज मांगे तो कोई वैध दस्तावेज उनके नहीं थे, इन पर 10,850 रुपये का जुर्माना किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य खराब गुणवता की ख़ाद्य सामग्री,ओवर चार्जिंग पर रोक लगाना है इसके तहत स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खानपान इकाइयों पर उचित मूल्यों पर पानी एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध हो, जिससे यात्रियों के साथ ओवर चार्जिंग जैसी घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की है कि वे अधिकृत वेंडर एवं हॉकर्स से ही खाने-पीने की वस्तुएं खरीदें. Tags: Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 07:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed