अमीनाबाद और चौक में भी दौड़ेगी मेट्रो ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को मंजूरी

Lucknow Metro News: लखनऊ मेट्रो राजधानी लखनऊ के सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक अमीनाबाद और चौक में भी जल्द दौड़ती नजर आएगी. लखनऊ मेट्रो के ईस्ट और वेस्ट कॉरिडोर को नेशनल प्लानिंग ग्रुप की मंजूरी मिल गई है.

अमीनाबाद और चौक में भी दौड़ेगी मेट्रो ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को मंजूरी
हाइलाइट्स लखनऊ मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को मिली एनपीजी की मंजूरी चारबाग से वसंत कुंज तक प्रस्तावित ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की कुल लंबाई 11.165 किलोमीटर होगी लखनऊ. लखनऊ मेट्रो के दूसरे फेज को लेकर बड़ी खुशखबरी आई है. नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप ने लखनऊ मेट्रो के प्रस्तावित ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर (चारबाग से वसंतकुंज) के डीपीआर की मंजूरी की दिशा में एक और सकारात्मक पहल हुई है. राज्य सरकार द्वारा लखनऊ में मेट्रो के विस्तार के प्रस्ताव को इसी वर्ष मार्च माह में अनुमोदन मिल चुका है. अब परियोजना को 9 जुलाई 2024 को दिल्ली में हुई नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप यानी एनपीजी की मंजूरी मिल गई है. चारबाग से वसंत कुंज तक प्रस्तावित ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की कुल मार्ग लंबाई 11.165 किलोमीटर होगी, जिसमें एलिवेटेड लंबाई 4.286 किलोमीटर, जबकि भूमिगत लंबाई 6.879 किलोमीटर होगी. इस कॉरिडोर में कुल स्टेशनों की संख्या 12 होगी, जिसमें 7 भूमिगत और 5 एलिवेटेड स्टेशन होंगे. इस प्रस्तावित कॉरिडोर के पूरा होने का अनुमानित समय 5 साल लगेगा और इसकी अनुमानित लागत 5081 करोड़ रुपए हैं. ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर में 12 मेट्रो स्टेशन होंगे. ये कॉरिडोर मौजूदा नार्थ साउथ कॉरिडोर के चारबाग मेट्रो स्टेशन से जुड़ेगा. चारबाग मेट्रो स्टेशन इंटरचेंज स्टेशन के तौर पर काम करेगा. अमीनाबाद, चौक जैसे इलाकों से मिलेगी कनेक्टिविटी ‘चारबाग से वसंत कुंज’ तक लखनऊ मेट्रो का ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पुराने लखनऊ के प्रमुख स्थानों जैसे अमीनाबाद, चौक आदि को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. यह अपने मार्ग के साथ अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को भी जोड़ेगा और लखनऊ के लोगों को सुविधा प्रदान करेगा. प्रस्तावित ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर से जुड़ेंगे ये स्टेशन 1. चारबाग (भूमिगत) 2. गौतम बुद्ध नगर (भूमिगत) 3. अमीनाबाद (भूमिगत) 4. पांडेयगंज (भूमिगत) 5. सिटी रेलवे स्टेशन (भूमिगत) 6. मेडिकल चौराहा (भूमिगत) 7. चौक (भूमिगत) 8. ठाकुरगंज (एलिवेटेड) 9. बालागंज (एलिवेटेड) 10. सरफराजगंज (एलिवेटेड) 11. मूसाबाग (एलिवेटेड) 12. वसंत कुंज (एलिवेटेड) Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 06:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed