जूता व्यापारी के घर मिला इतना कैश गिनते-गिनते हो गई आधी रात IT अफसर हैरान

Income Tax Raid In UP: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक जूता कारोबारी के घर से करोड़ों का कैश मिला है. इनकम टैक्स टीम की छापेमारी में 40 करोड़ रुपए नगद बरामद किये गए हैं. व्यापारी ने घर में अलमारी, पलंग और लॉकर में नोटों की गड्डियां भर कर रखी थीं.

जूता व्यापारी के घर मिला इतना कैश गिनते-गिनते हो गई आधी रात IT अफसर हैरान
आगरा. आगरा में इनकम टैक्स की टीम को बड़ी सफलता मिली है. आईटी की टीम ने एक जूता कारोबारी के यहां छापामार कार्रवाई की, तो इतना कैश मिला कि अफसरों के होश उड़ गए. नोट गिनने की मशीन मंगवाकर गिनती शुरू की गई. कारोबारी के यहां से अब तक 40 करोड़ से ज्यादा कैश मिला है. इसके साथ ही मोबाइल, लेपटॉप और कई दस्तावेजों की जांच की जा रही है. आगरा में आयकर विभाग की टीम ने एक जूता कारोबारी के यहां शनिवार को छापा मारा. इस दौरान जूता कारोबारी के घर से लगभग 40 करोड़ रुपए से ज्यादा का कैश बरामद किया है. इतनी बड़ी मात्रा में कैश कहा से आया, और कौन-कौन इस करोबारी के साथ शामिल है. इस मामले में टीम देर रात तक पूछताछ करती रही. इसके अलावा टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हाथ लगे है. यह भी पढ़ेंः अनोखी दुकान जहां से मुर्दों को बंट रहा सरकारी राशन, ग्रामीणों ने बता दी वजह इनके ठिकानों पर जारी है छापेमारी बता दें कि शनिवार की दोपहर को आगरा में बीके शूज कम्पनी, मंशु फुटवियर और हरमिलाप शूज कम्पनी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमार कार्यवाई को अंजाम दिया था. लगभग 30 अधिकारी इस छापेमारी में शामिल थे. देर रात को हरमिलाप शूज कम्पनी के मालिक रामनाथ डंग के घर से इनकम टैक्स की टीम को बड़ी सफलता मिली. टीम ने रामनाथ के घर से लगभग 40 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश बरामद किया है. यह कैश अलमारी, लाकर, बेड के अंदर छुपा कर रखा हुआ था. देर रात तक रामनाथ के घर पर नोटो की गिनती जारी थी. नोटों की गड्डियां गिनने के लिए मंगवाई कई मशीनें टीम ने नोट गिनने के लिए कई मशीनें मंगवाई थीं. देर रात तक नोट गिनने का काम जारी था. हालांकि अभी और भारी मात्रा में कैश मिलने की संभावना जताई जा रही है. वहीं सूत्रों, के हवाले से बताया जा रहा है कि बीके शूज, हरमिलाप शूज कम्पनी और मंशु फुटवियर के ठिकानों से इनकम टैक्स की टीम को भूमि में निवेश, सोने की खरीद से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. आगरा समेत अलग-अलग जिलों की टीम इनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. टीम ने लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में ले लिए हैं. अनुमान है कि यह छापेमारी लंबी चल सकती है. Tags: Agra news, Agra news today, UP newsFIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 10:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed