दिल्ली से आगरा130 घंटे में गतिमान एक्सप्रेस से भी तेज रफ्तारदौड़ेगी ये ट्रेन

नई दिल्ली से आगरा केवल डेढ़ घंटे में सफर तय होगा .जिस से यात्रियों को बेहद फायदा पहुंचेगा. इस वंदे भारत मेट्रो में 16 कोच होंगे. इसकी गति करीब 160 किमी प्रतिघंटा होगी. जुलाई में इसका ट्रायल होने की संभावना है.

दिल्ली से आगरा130 घंटे में गतिमान एक्सप्रेस से भी तेज रफ्तारदौड़ेगी ये ट्रेन
हरिकांत शर्मा. नई दिल्ली से फरीदाबाद, कोसी मथुरा ,आगरा तक जो लोग ट्रेन से सफर करते हैं. उनके लिए आने वाले दिनों में राहत की खबर हो सकती है .देश की सबसे तेज सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत अब दिल्ली से आगरा के बीच में चलाई जाने की तैयारी है. अब नई दिल्ली से आगरा केवल डेढ़ घंटे में सफर तय होगा .जिस से यात्रियों को बेहद फायदा पहुंचेगा. वंदे भारत मेट्रो में 16 कोच होंगे. इसकी गति करीब 160 किमी प्रतिघंटा होगी. इस ट्रेन से दिल्ली से आगरा की दूरी करीब डेढ़ घंटे में तय हो जाएगी. जुलाई में इसका ट्रायल होने की संभावना है. अभी आगरा से दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होकर गुजरती हैं. इसमें दो से 4 घंटे का समय लगता है. 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़े की वंदे भारत संभावना जताई जा रही है कि वंदे भारत मेट्रो इंटरसिटी की जगह चलाई जाएगी. इसी के लिए पलवल से वृंदावन तक वंदे भारत ट्रेन में सुरक्षा कवच प्रणाली का परीक्षण भी किया था. ये सफल भी रहा था. नई ट्रेन चलने से रोजाना आने-जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा हो जाएगी. इससे यात्री डेढ़ घंटे में दिल्ली और आगरा के बीच सफर कर सकेंगे. बड़ी संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग आगरा दिल्ली का सफर तय करते हैं.वंदे भारत के चलने से ऐसे सभी यात्रियों को बेहद फायदा पहुंचाने वाला है. बेहद कम समय में वह आगरा से दिल्ली व दिल्ली से आगरा का सफर तय कर पाएंगे. Tags: Agra news, Hindi news, Indian railway, Latest hindi news, Local18, Uttar pradesh news, Vande bharat trainFIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 13:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed