ईस्टर्न पेरीफेरल पर जा रहे हैं तो जरूर जानें नया आदेश वरना जेब पर पड़ेगा भार
ईस्टर्न पेरीफेरल पर जा रहे हैं तो जरूर जानें नया आदेश वरना जेब पर पड़ेगा भार
गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर जाने वाले वाहन चालक डीएम द्वारा दिया गया नया आदेश जरूर जान लें. वरना जितने का आपका वाहन नहीं है, उतना आपको जुर्माना देना पड़ सकता है.
नई दिल्ली. अगर आप एनसीआर के शहर गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर जा रहे हैं तो गाजियाबाद के डीएम द्वारा दिया गया नया आदेश जरूर जान लें. वरना आपके जेब पर भारी पड़ सकता है. हो सकता है जिनते का आपका वाहन नहीं है, उतना आपको जुर्माना देना पड़ सकता है. डीएम ने यह आदेश सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिया. यह सख्त आदेश ईस्टर्न पेरीफेरल होने वाले हादसों को रोकने के लिए दिए गए हैं.
बैठक में गाजियाबाद के डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर दोपाहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है, इसके बाद भी बड़ी संख्या में ये वाहन प्रवेश कर लेते हैं. ऐसे वाहन चालकों पर बीस हजार रुपए का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही एनएचएआई द्वारा कामों में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जाहिर की है.
बैठक में जिले में दुर्घटना के कारणों को लेकर समीक्षा की गई. जिले में ब्लैक स्पॉट मणीपाल अस्पताल, सुन्दरदीप कॉलेज, कौशिक ढाबा, टोल उद्योग कुंज एवं रेस्ट एरिया में हैं. ये एनएचएआई के स्वामित्व वाली रोड हैं. उन पर काम पूरा नहीं हुआ है.
डीएम ने सहायक पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा तय स्थानों की सूची एनएचएआई को देने के आदेश दिए, जिससे वहां पर काम पूरा किया जा सके. बैठक में एडीएम सिटी गंभीर सिंह, एडीसीपी पीयूष, एआरटीओ अमित राजन राय, एआरटीओ राहुल श्रीवास्तव मौजूद रहे.
Tags: Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 18:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed