सिकंदरा स्मारक में फ्री में मिलेगी एंट्री इस तारीख को नहीं होगी टिकट की झंझट

Agra Kailash Temple Mela: आगरा में 5 और 12 अगस्त को प्रसिद्ध कैलाश मंदिर मेले का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में आगरा एएसआई द्वारा 5 और 12 अगस्त को सिकंदरा स्मारक में फ्री एंट्री घोषित की गई है. जहां पर्यटक आनंद उठा सकते हैं.

सिकंदरा स्मारक में फ्री में मिलेगी एंट्री इस तारीख को नहीं होगी टिकट की झंझट
हरिकांत शर्मा/आगराः ताजनगरी आगरा घूमने आने वाले पर्यटकों के लिये काम की खबर है. आगरा में 5 और 12 अगस्त को कैलाश मेले पर एएसआई ने सिकंदरा स्मारक में फ्री एंट्री घोषित कर दी है. शिव भक्तों के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी इस ऐतिहासिक स्थल का मुफ्त में भ्रमण कर सकेंगे. यह निर्णय भारतीय संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहर के प्रति सम्मान व्यक्त करने के साथ-साथ दर्शकों को इस महत्वपूर्ण स्थल के महत्व से अवगत कराने के उद्देश्य से लिया गया है. कभी सिकंदरा परिसर में लगता था मेला सावन के तीसरे सोमवार को कैलाश मंदिर पर मेला लगता है. ये मेला बड़ा ऐतिहासिक है. इस मेले के लिये बाकायदा प्रशासन की तरफ से सावन के तीसरे सोमवार को लोकल हॉलीडे भी होता है. पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एएसआई की कोशिश है कि हर व्यक्ति को भारतीय धरोहर और संस्कृति के महत्वपूर्ण स्थलों तक पहुंचने का अवसर मिले. उनका इतिहास जान सकें. कैलाश मेला जैसे धार्मिक अवसर पर निःशुल्क प्रवेश की यह योजना विशेष रूप से दर्शकों को ऐतिहासिक धरोहर की ओर आकर्षित करने का एक प्रयास है. एक समय था, जब सिकंदरा मकबरा परिसर में मेला लगता था, जो सौहार्द का प्रतीक था. अब ये मेला परिसर से बाहर लगता है. सिकंदरा में है अकबर का मकबरा सिकंदरा स्मारक मुगल सम्राट अकबर के मकबरे के रूप में प्रसिद्ध है. यह स्मारक अपने शानदार वास्तुकला और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है. अकबर का मकबरा 17वीं सदी की शुरुआत में पूरा हुआ था. कैलाश मंदिर पर लगने वाले मेले के दौरान शिवभक्तों के लिए विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. Tags: Agra news, Local18FIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 18:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed