अग्निपथ के खिलाफ कांग्रेस का जंतर-मंतर पर सत्याग्रह योजना वापस लेने की मांग राहुल गांधी भी बनेंगे आंदोलन का हिस्सा!

केंद्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस दिल्ली के जंतर मंतर पर सत्याग्रह आंदोलन कर रही है. कांग्रेस के कई बड़े नेता आंदोलन में भाग ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस आंदोलन में राहुल गांधी भी हिस्सा लेंगे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने छात्रों के शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन का समर्थन किया है.

अग्निपथ के खिलाफ कांग्रेस का जंतर-मंतर पर सत्याग्रह योजना वापस लेने की मांग राहुल गांधी भी बनेंगे आंदोलन का हिस्सा!
नई दिल्ली. अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. बिहार और तेलंगाना जैसे राज्यों में लोगों ने हिंसक प्रदर्शन भी किया है. कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया. सार्वजनिक संपत्ति को भारी क्षति पहुंचाई गई. विपक्षी दल भी अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. कांग्रेस ने केंद्र सरकार से योजना को वापस लेने की मांग की है. पार्टी आज से जंतर मंतर पर केंद्र सरकार की इस योजना के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन कर रही है. दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर नेताओं के जुटने का सिलसिला जारी है. इनमें दिग्विजय सिंह, सलमान खुर्शीद, अजय माकन, जयराम रमेश, अधीर रंजन चौधरी, हरीश रावत, राजीव शुक्ला, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, के सी वेणुगोपाल, गौरव गोगोई, दीपेंद्र हुड्डा के अलावा कांग्रेस के दूसरे बड़े चेहरे शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी भी सत्याग्रह में हिस्सा लेंगे. इससे पहले शनिवार को कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने छात्रों के शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन का समर्थन किया. वहीं राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी अग्निपथ स्कीम वापस लेनी पड़ेगी. गौरतलब है कि सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई राज्यों में युवा सड़कों पर उतर आए हैं. यूपी, बिहार, तेलंगाना जैसे राज्यों में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन में आग लगा दी. वहीं जगह-जगह पथराव की घटनाएं भी हुई. इसी बीच आज कई संगठनों की तरफ से बिहार बंद का ऐलान भी किया गया है, जिसे राष्ट्रीय जनता दल समेत कई पार्टियों ने अपना समर्थन दिया है. प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि इस योजना में सेना में स्थाई नौकरी, फिक्स सैलरी, पेंशन और अन्य लाभ से वे वंचित हो जाएंगे. लेकिन सरकार ने कहा है कि, अग्निपथ योजना में उन्हें 4 वर्ष के लिए 11.71 लाख रुपए का पैकेज मिलेगा, साथ ही सेवा पूर्ण होने पर उन्हें राज्य पुलिस और अर्ध सैनिक बलों की नौकरियों में प्राथमिकता व आरक्षण दिया जाएगा. ‘अग्निवीरों’ को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को एक प्रस्ताव को मंजूरी दी, जिसके तहत रक्षा मंत्रालय की नौकरियों में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा. यह रिजर्वेशन भारतीय तटरक्षक बल और डिफेंस सिविलियन पोस्ट के अलावा 16 रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनियों में लागू होगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Agniveer, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 11:49 IST