पहले बैंक से आई खुशखबरी फिर CBI ने दिया झटका लगा ₹55K में निपटी मुसीबत पर

Crime News: डिजिटल अरेस्‍ट का नया मामला दिल्‍ली के ईस्‍ट ऑफ कैलाश से सामने आया है. राजस्‍थान के कुछ लोगों ने मनी लॉंड्रिंग के मामले में फंसाने का डर दिखाकर एक युवती से हजारों रुपए ऐठ लिए. पुलिस ने इस मामले को सफलता पूर्वक सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पहले बैंक से आई खुशखबरी फिर CBI ने दिया झटका लगा ₹55K में निपटी मुसीबत पर
Crime News: दिल्‍ली के ईस्‍ट ऑफ कैलाश में रहने वाली ताशी उस दिन घरेलू कामकाज में कुछ ज्‍यादा ही व्‍यस्‍त थीं. उस दिन उनसे कुछ दूरी पर पड़े मोबाइल फोन की घंटी लगातार बजे ही जा रही थी. ताशी ने मोबाइन फोन उठाकर देखा तो कॉलर आईडी पर स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया का नाम नजर आ रहा था. फोन उठाने पर दूसरी तरफ मौजूद टेलीकॉलर एजेंट ने बताया कि वह स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के हेड ऑफिस से बोल रहा है और उसने यह कॉल याशी के नाम पर सुल्‍तान बाजार (हैदराबाद) स्थिति एसबीआई ब्रांच से इश्‍यू हुए क्रेडिट कार्ड की जानकारी देने के लिए किया है. कथित एसबीआई बैंक के टेलीकॉलर एजेंट से बातचीत करने के बाद कुछ पल बीते ही थे, याशी के मोबाइल की घंटी एक बार फिर बजने लगी. फोन उठाने पर दूसरी तरफ मौजूद शख्‍स ने कहा कि वह सेंट्रल ब्‍यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) से बोल रहा है. उनके नाम पर जारी क्रेडिट कार्ड मनी लांड्रिंग में लिप्‍त पाया गया है, लिहाजा उन्‍हें डिजिटल अरेस्‍ट किया जाता है. यह सुनने के बाद याशी के हाथ पैर फूल गए. कुछ देर फोन करने वाले शख्‍स ने खूब डराया, फिर मामला सुलटाने के नाम पर निगोशिएशन करने लगा. आखिर में, याशी से इस मामले को सुलटाने के नाम पर 58500 रुपए ले लिए गए. यह भी पढ़ें: खाली पड़ी रहीं दिल्‍ली एयरपोर्ट की सारी चेयर, पैसेंजर्स ने फर्श पर काट दी पूरी रात, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप… यह तस्‍वीरें दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डोमेस्टिक टर्मिनल की हैं. बोर्डिंग गेट नंबर 42सी पर पैसेंजर कुर्सियों पर बैठने की जगह फर्श पर बैठना और सोना पसंद कर रहे हैं. क्‍या है इसकी वजह, जानने के लिए क्लिक करें. राजस्‍थान से जुड़े मिले ठगों के तार जेब से 58500 रुपए नकलने के बाद याशी को समझ में आया कि वह डगी का शिकार हो गई है. लिहाजा, वह भागी-भागी पुलिस स्‍टेशन पहुंची. याशी की शिकायत पर साउथ ईस्‍ट डिस्ट्रिक के साइबर पुलिस स्‍टेशन ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी. इंवेस्टिगेशन के दौरान, मनी फ्लो स्‍टडी करने पर पता चला कि याशी के खाते से निकलने वाला रुपया नागौर (राजस्‍थान) के डेगाना के आरएमजीबी बैंक में किसी यूसुफ खान के एकाउंट में ट्रांसफर हुआ है. सीडीआर और बैंक एकाउंट का एनॉलिसिस करने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर यूसुफ खान को गिरफ्तार कर लिया. यह भी पढ़ें: 45000 Ft की ऊंचाई पर कर बैठा ऐसा कारनामा, IGIA में लैंड होते ही कर लिया गया अरेस्‍ट, हुआ चौंकाने वाला खुलासा… 45000 फीट की ऊंचाई पर एक शख्‍स ने इतनी सफाई से कारनामें को अंजाम दिया कि किसी को कुछ पता नहीं चला. लेकिन, उसे यह नहीं पता था कि उसके कारनामे की भनक पहले ही दिल्‍ली पहुंच गई और उसके इंतजार में बहुत से लोग एयरपोर्ट पर खड़े है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. मामले के मास्‍टरमाइंड का नाम आया सामने आरोपी के कब्‍जे से मोबाइल फोन, चेक बुक और उस खाते की पासबुक जब्‍त कर लगी गई है, जिसमें ठगी की रकम ट्रांसफर की गई थी. पूछताछ के दौरान, यूसुफ खान ने बताया कि डिजिटल अरेस्‍ट के जरिए ठगी गई रकम को उसके खाते में जमा कराया जाता था. बाद में, वह इस रकम को निकालकर अपने साथी सुरेंद्र के हवाले कर देता था. यूसुफ के खुलासे के बाद साउथ ईस्‍ट डिस्ट्रिक पुलिस ने अब आरोपी सुरेंद्र की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. Tags: Crime News, Delhi news, Delhi police, Nagaur News, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 18:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed