पंजाब में आम आदमी क्लीनिकों में रोजाना आ रहे 7 हजार मरीज अभी तक इतनों ने कराया इलाज

आम आदमी क्लीनिकों के द्वारा लोगों को 75 दवाएं और 41 डायग्‍नोस्टिक जांचें मुफ्त की जा रही हैं. उन्होंने आशा जताई कि इन क्लीनिकों से 90 प्रतिशत मरीजों को इलाज की सहूलतें मिल रही हैं, जिससे अस्पतालों पर बोझ घटेगा. बड़ी बीमारियों वाले गंभीर मरीजों को ही आगे बड़े अस्पतालों में रैफर किया जायेगा.

पंजाब में आम आदमी क्लीनिकों में रोजाना आ रहे 7 हजार मरीज अभी तक इतनों ने कराया इलाज
चंडीगढ़. दिल्‍ली के मोहल्‍ला क्‍लीनिकों की तर्ज पर पंजाब में शुरू किए गए आम आदमी क्लीनिकों को राज्य भर में भरपूर समर्थन मिला है. इसकी पुष्टि इन क्लिनिकों पर आए मरीजों से हो रही है. पंजाब स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि अब तक इन क्लीनिकों पर आने वाले मरीजों की संख्या 1.82 लाख को पार कर गई है. सबसे ज्‍यादा मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए एसएएस नगर को सभी जिलों में पहला स्‍थान हासिल हुआ है. आंकड़ों से अनुसार, एसएएसस नगर में अब तक कुल 25990 मरीज इन आम आदमी क्लिनिकों में अपना इलाज करवा चुके हैं और 2811 लैब टैस्ट किये जा चुके हैं. जबकि जिला लुधियाना ने 21384 मरीजों और 2343 क्लिनिकल टैस्टों के साथ 23 जिलों में से दूसरा स्थान हासिल किया है. इसी तरह बठिंडा ने 16889 मरीजों और 2243 क्लिनिकल टैस्टों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. इसके इलावा, राज्य भर में कुल 23402 क्लिनिकल टैस्टों के साथ 15 अगस्त से 17 सितम्बर, 2022 तक मरीजों की संख्या 1,82,325 तक जा पहुंची है. क्लिनिकों की इस उपलब्‍धता पर डाक्टरों और अधिकारियों की पीठ थपथपाते हुये पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने बताया,’ ऐसे 75 क्लीनिक स्वतंत्रता दिवस वाले दिन से शुरू हो चुके हैं, जबकि 25 ऐसे और क्लीनिकों को बाद में शुरू कर दिया गया है, जहां प्रति दिन सात हजार से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य सहूलतें प्रदान की जाती हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, मुफ़्त मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए ऐसे क्लीनिकों का नैटवर्क स्थापित करने के लिए हम अब तक 100 क्लीनिक ( 65 शहरी क्षेत्रों में और 35 ग्रामीण क्षेत्रों में) लोगों को समर्पित कर चुके हैं.’ कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जल्दी ही ऐसे क्लीनिक राज्य के कोने-कोने में स्थापित किये जाएंगे. उन्‍होंने कहा कि मरीज क्लीनिकों में जाकर डाक्टरी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं या आनलाइन अपाइंटमेंट की सुविधा ले सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि लोगों को उनके घरों के नजदीक स्थानों पर मानक स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि अब तक सत्ता संभाल चुकी सभी सरकारों ने लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिस कारण आम लोगों को भारी खामियाजा बर्दाश्त करना पड़ा है. इस दौरान जौड़ामाजरा ने कहा कि आम आदमी सरकार का यह विनम्र सा प्रयास स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति ला रहा है. इन क्लीनिकों के द्वारा लोगों को 75 दवाएं और 41 डायग्‍नोस्टिक जांचें मुफ्त की जा रही हैं. उन्होंने आशा जताई कि इन क्लीनिकों से 90 प्रतिशत मरीजों को इलाज की सहूलतें मिल रही हैं, जिससे अस्पतालों पर बोझ घटेगा. बड़ी बीमारियों वाले गंभीर मरीजों को ही आगे बड़े अस्पतालों में रैफर किया जायेगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Aam aadmi party, Bhagwant Mann, Hospital, Punjab newsFIRST PUBLISHED : September 18, 2022, 19:01 IST