मगरमच्छ से भरी थी नदी तभी महिला ने किया ऐसा काम दुनिया कह रही- मां तो

Bizarre news: कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के दांडेली तालुक में 26-वर्षीया एक महिला ने पति से झगड़ा होने के बाद अपने छह-वर्षीय दिव्यांग बेटे को मगरमच्छ से भरी नदी में फेंक दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

मगरमच्छ से भरी थी नदी तभी महिला ने किया ऐसा काम दुनिया कह रही- मां तो
उत्तर कन्नड़ (कर्नाटक): कर्नाटक में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. एक मां की ममता पर उस वक्त सवाल उठ गए, जब उसने अपने ही कलेजे के टुकड़े को नदी में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. दरअसल, कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के दांडेली तालुक में 26-वर्षीया एक महिला ने पति से झगड़ा होने के बाद अपने छह-वर्षीय दिव्यांग बेटे को मगरमच्छ से भरी नदी में फेंक दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कर्नाटक पुलिस ने बताया कि दंपति अक्सर अपने बड़े बेटे की स्थिति को लेकर एक-दूसरे से लड़ते थे. वह जन्म से ही बोल नहीं पाता था. उनका दो साल का एक और बेटा भी है. उन्होंने बताया कि आरोपी मां सावित्री का 27-वर्षीय पति रवि कुमार बड़े बेटे की दिव्यांगता पर अक्सर उससे झगड़ा करता था और उससे सवाल करता था कि उसने ऐसे बच्चे को जन्म क्यों दिया. कभी-कभी तो वह कथित तौर यह भी कह देता था कि ‘बच्चे को फेंक दो’. पुलिस के अनुसार, बीते शनिवार को सावित्री का फिर इसी बात पर अपने पति से झगड़ा हुआ, जिससे नाराज होकर उसने कथित तौर पर अपने बड़े बेटे को मगरमच्छ से भरी नदी में फेंक दिया. हालांकि, पड़ोसियों को इस बात की भनकर लग गई और उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को इस बारे में सूचना दी, जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. हालांकि, सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से बच्चे को बचाने के लिए तलाशी अभियान चलाया, लेकिन अंधेरा होने के कारण पुलिस बच्चे को ढूंढ नहीं पाई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार की सुबह बच्चे का शव मिला. उसके शरीर पर गंभीर चोटें, काटने के निशान और उसका एक हाथ गायब था. इससे पता चलता है कि मगरमच्छ ने बच्चे का शिकार किया. पुलिस ने बताया कि मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस मामले में जांच की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि हमने मामला दर्ज कर पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. Tags: Crime News, Crocodile, KarnatakaFIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 06:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed