यूपी के इस शहर में है उल्टा घरछत नीचे फर्श ऊपर देखकर चकरा जाएगा दिमाग
यूपी के इस शहर में है उल्टा घरछत नीचे फर्श ऊपर देखकर चकरा जाएगा दिमाग
गाजियाबाद में बना उल्टा घर, दिल्ली-एनसीआर के अनूठे लैंडमार्क के तौर पर मशहूर है. इंदिरापुरम में स्थित यह अनूठी बिल्डिंग साल 2009 में बनकर तैयार हुई थी. इसकी अनूठी डिजाइन को देखने लोग आते हैं और फोटो-वीडियो बनाते हैं. देखने में भले ही यह मकान उल्टा है, लेकिन इसके अंदर तमाम लग्जरी सुविधाएं हैं.
विशाल झा/गाज़ियाबाद. अगर आपसे दिल्ली-एनसीआर की सबसे प्रसिद्ध इमारत पूछी जाए तो आपका जवाब क्या होगा? लाल किला, पुराना किला या अन्य कोई घूमने की जगह? लेकिन इन सबके अलावा एक और बिल्डिंग है, जो अपनी अजीब डिजाइन के कारण मशहूर है. यह इमारत गाजियाबाद में है. इसे लोग उल्टा घर के नाम से जानते हैं. इस इमारत को देखने के बाद आप कंफ्यूज हो जाएंगे कि आखिर इसे किसने और कैसे बनाया होगा? दरअसल, उल्टा घर को देखने के बाद आप एकबारगी समझ नहीं पाएंगे कि किसी इमारत की छत नीचे और फर्श ऊपर कैसे हो सकती है. आइए लोकल18 के इस वीडियो में आपको इस उल्टा घर की खासियतों के बारे में बताते हैं.
गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित ऑरेंज काउंटी समिति के अंदर कैराकाला क्लब है. इसकी बनावट विचित्र है. इस बिल्डिंग को देखकर सिर घूम जाता है. बाहर से यह इमारत उल्टी दिखती है, अंदर जाने पर सब कुछ सीधा और व्यवस्थित नजर आता है. इस बिल्डिंग में तमाम लग्जरी सुविधाएं हैं, जिसके लिए आप बाजार में हजारों रुपए खर्च करते हैं. इस बारे में ऑरेंज काउंटी सोसायटी के सेक्रेटरी एसके शर्मा ने लोकल18 के साथ बातचीत की. उन्होंने बताया कि वर्ष 2009 में तकरीबन 15 से 20 करोड़ की लागत से यह उल्टा घर तैयार किया गया था. इसके अंदर बिलियर्ड रूम, स्पा, सलून, लग्जरी जिम, बैंक्विट हॉल, सिटिंग गैलरी और भी कई प्रकार की सुविधाएं हैं.
बन गया है सेल्फी प्वाइंट
इंदिरापुरम स्थित इस उल्टा घर को देखना अनूठा अनुभव है. इसलिए जिन लोगों को इसके बारे में पता चलता है, वे इसे एक बार देखने जरूर आते हैं. हालांकि सोसायटी की सुरक्षा में ध्यान में रखते हुए किसी को अंदर प्रवेश नहीं दिया जाता. ऐसे में लोग बाहर से ही इस अनूठी इमारत को कैमरे में कैद कर लेते हैं. उल्टा घर के पास आकर लोग सेल्फी लेते हैं, इस इमारत की अलग-अलग कोणों से तस्वीर उतारते हैं. एसके शर्मा ने बताया कि अपने अनूठे डिजाइन की वजह से यह इमारत लैंडमार्क बन गई है. एनसीआर में ऑटो या रिक्शा चलाने वाले को आप उल्टा घर ले चलने के लिए कहेंगे, तो दोबारा कुछ और नहीं कहना पड़ेगा.
एसके शर्मा ने बताया कि अगर किसी को गाजियाबाद में इंदिरापुरम के अहिंसा खंड की तरफ आना होता है तो वह उल्टा घर को ध्यान में रखकर आसानी से पहुंच जाता है. उन्होंने बताया कि इस उल्टा घर में कई तरह की जन-सुविधाएं हैं, जिसके लिए मेंबरशिप ली जा सकती है. हालांकि यह सुविधा सिर्फ सोसायटी वालों के लिए ही उपलब्ध है. सप्ताह के 6 दिन इस उल्टा घर में चलने वाला कैराकाला क्लब खुला रहता है, जबकि सोमवार को मेंटेनेंस के लिए इसे बंद रखा जाता है.
Tags: Ajab Gajab news, Ghaziabad News, Local18FIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 16:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed