संजय-रुखसाना ने दिल्ली में जो किया था वही अब US में कर रहे बॉन्डी और ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में पब्लिक सेफ्टी इमर्जेंसी घोषित कर नेशनल गार्ड तैनात किए और पुलिस विभाग को फेडरल कंट्रोल में लिया. पैम बॉन्डी को पुलिस निगरानी सौंपी. ट्रंप का यह कदम भारत में लगाए गए आपातकाल की याद दिला रहा है, जब उन्होंने दिल्ली रुखसाना सुल्ताना को बड़ा जिम्मा सौंपा था.

संजय-रुखसाना ने दिल्ली में जो किया था वही अब US में कर रहे बॉन्डी और ट्रंप