जी-20 आयोजनों के लिए 100 स्‍मारक चयनित जानें किस राज्‍य के कितने स्‍मारक शामिल

केन्‍द्रीय संस्‍कृति मंत्रालय के अनुसार चिन्हित स्‍मारकों को एक सप्‍ताह तक रोशनी से जगमगाया जाएगा. विदेश से आने वाले प्रतिनिधियों को इन्‍हीं का भ्रमण कराया जाएगा. मंत्रालय केअनुसार इस तरह देशभर के ज्‍यादातर स्‍मारकों को क्रमवार चिन्हित किया जाएगा.

जी-20 आयोजनों के लिए 100 स्‍मारक चयनित जानें किस राज्‍य के कितने स्‍मारक शामिल
नई दिल्‍ली. केन्‍द्रीय संस्‍कृति मंत्रालय ने दिसंबर के पहले सप्‍ताह में जी 20 के आयोजनों के लिए 100 स्‍मारकों का चयन कर लिया है, इसमें 25 राज्‍य और यूटी शामिल हैं. भारत को जी -20 की मेजबानी का मौका मिला है. इस दौरान विदेशी प्रतिनिधियों को चिन्हित स्‍मारक दिखाए जाएंगे, जिससे वे अपने देश में वापस लौटकर वहां के लोगों को स्‍मारकों के बारे में बताएं और उनकी ब्रांडिंग करें. 7 दिसंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए चयनित स्‍मारकों में उत्‍तर भारत से लेकर पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों के शामिल किए गए हैं. केन्‍द्रीय संस्‍कृति मंत्रालय के अनुसार चिन्हित स्‍मारकों को एक सप्‍ताह तक रोशनी से जगमगाया जाएगा. विदेश से आने वाले प्रतिनिधियों को इन्‍हीं का भ्रमण कराया जाएगा. मंत्रालय केअनुसार इस तरह देशभर के ज्‍यादातर स्‍मारकों को क्रमवार चिन्हित किया जाएगा. जिससे विदेशों में इन स्‍मारकों की ब्रांडिंग हो सके और विदेशों में रहने वाले लोग भारत आकर इनका भ्रमण कर सकेंऔर देश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. राज्‍यों और यूटी के चयनित स्‍मारक आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर श्रद्धा हत्याकांड: आफताब की जिंदगी का एक और राज हुआ बेपर्दा, शह-मात के खेल में है माहिर; जेल में ऐसे कटते हैं दिन-रात 30 लाख चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस जांच करने पहुंची तो 1.12 करोड़ नगद मिले, फिर पुलिस ने लिया यह एक्‍शन JNU में विवादित और आपत्तिजनक टिप्पणी लिखने का मामला, दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज Delhi MCD Election: दिल्ली में 3 दिन शराब की बिक्री नहीं, आज से ड्राई डे की शुरुआत; जानें आदेश Delhi Metro Timing: 4 दिसंबर को मेट्रो रेल सेवाएं इतनी जल्दी शुरू होंगी, जानें बदली हुई टाइमिंग MCD Elections: BJP ने लगाया केजरीवाल पर मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का आरोप, की FIR दर्ज कराने की मांग रैपिड रेल- साहिबाबाद से दुहाई तक पहले खंड का काम पूरा, दूसरे खंड ने पकड़ी रफ्तार, विस्‍तार से जानें JNU में फिर बवाल, अब दीवारों पर लिखा- ब्राह्मणों भारत छोड़ो; जांच का आदेश देकर बोले VC- यह बर्दाश्त नहीं करेंगे NOIDA: CP लक्ष्मी सिंह का कड़ा रुख, SI मोहर सिंह को किया सस्पेंड, ये है वजह  बच्चे को निमोनिया हुआ है या सामान्य सर्दी जुकाम? ऐसे करें पहचान Arvind Kejriwal News: Delhi में 220 योगा टीचरों को दिया गया वेतन | Latest Hindi News राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर गुजरात 10, गोवा 8, कर्नाटक 8, राजस्‍थान 8, तमिलनाडु 8, उत्‍तर प्रदेश 8, मध्‍य प्रदेश 8, महाराष्‍ट्र 7, दिल्‍ली 4, पश्चिम बंगाल 4, ओडिशा 3, तेलंगाना 3, केरल 2, लद्दाख (यूटी) 2,असम 1,आन्‍ध्र प्रदेश1, बिहार 7, छत्‍तीसगढ़ 1, दीव (यूटी) 1, हरियाणा 1, हिमाचल प्रदेश 1, जम्‍मू कश्‍मीर 1, लेह 1, दिल्‍ली एनसीटी 1 और उत्‍तराखंड 1. देशभर तक तमाम स्‍मारक चयनित होंगे संस्‍कृति मंत्रालय के अनुसार जी-20 के देश में एक साल कार्यक्रम चलेंगे. देशभर के प्रमुख स्‍मारकों को क्रमवार चिहिन्‍त किया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Cultural heritage, Culture, Tourism, TouristsFIRST PUBLISHED : December 02, 2022, 15:01 IST