मिजोरम: पत्‍थर की खदान में बड़ा हादसा बिहार से गए 15 मजदूर दबे 8 की मौत 4 अब भी लापता

Bihar Labour Trapped: मिजोरम के हनहथियाल में सोमवार को पत्‍थर की खदान अचानक ढह जाने से वहां मौजूद बिहार के कम से कम 15 मजदूर उसमें दब गए और 8 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 4 अब भी लापता है. मौदाढ़ गांव के पास एबीसीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मजदूर पत्थर खोदने का काम कर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया था. प्रशासन अब मजदूरों को निकालने का काम कर रहा है. पुलिस ने बताया कि यह घटना मिजोरम के हनाथियाल जिले में दोपहर 3 बजे के करीब हुई, जब कर्मचारी अपने लंच ब्रेक के बाद खनन कार्य के लिए लौटे थे.

मिजोरम: पत्‍थर की खदान में बड़ा हादसा बिहार से गए 15 मजदूर दबे 8 की मौत 4 अब भी लापता
आइजोल. मिजोरम के हनहथियाल में सोमवार को पत्‍थर की खदान अचानक ढह जाने से वहां मौजूद बिहार के कम से कम 15 मजदूर उसमें दब गए और 8 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 4 अब भी लापता है.  मौदाढ़ गांव के पास एबीसीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मजदूर पत्थर खोदने का काम कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ था. प्रशासन अब लापता मजदूरों को निकालने का काम कर रही है. पुलिस ने बताया कि यह घटना मिजोरम के हनाथियाल जिले में दोपहर 3 बजे के करीब हुई, जब कर्मचारी अपने लंच ब्रेक के बाद खनन कार्य के लिए लौटे थे. पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने कहा कि जब पत्‍थर की खदान अचानक ढहने लगी तो कुछ मजदूर भागने में कामयाब रहे लेकिन कुछ इसकी चपेट में आ गए. कई मशीने और अन्य सामान भी मलबे में दब गए. मिली जानकारी के अनुसार, जब यह हादसा हुआ तब लीट गांव और हनथियाल कस्बे के स्वयंसेवक बचाव अभियान के लिए तुरंत मौके पर पहुंच गए थे.  खोज और बचाव कार्यों में सहायता के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, सीमा सुरक्षा बल और असम राइफल्स को भी बुलाया गया था. अधिकारियों ने बताया कि घटना स्‍थल पर मजदूरों के इलाज की सुविधा के लिए एक मेडिकल दल भी मौजूद है. इस खदान में बीते ढाई साल से खनन का काम हो रहा था. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने एक बयान में कहा, “शवों की पहचान पोस्टमार्टम के बाद की जाएगी. फिलहाल, तलाशी अभियान अभी भी जारी है और सभी लापता मजदूरों को ढूंढा जा रहा है.” ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| FIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 11:25 IST