मिजोरम: पत्‍थर की खदान में बड़ा हादसा 15 मजदूर दबे राहत और बचाव कार्य शुरू

मिजोरम (Mizoram) में सोमवार को पत्‍थर की खदान अचानक ही ढह गई और वहां मौजूद कम से कम 15 मजदूर उसमें दब गए. खनन के दौरान यह हादसा हो गया. अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे के बाद मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई सफलता नहीं मिली थी.

मिजोरम: पत्‍थर की खदान में बड़ा हादसा 15 मजदूर दबे राहत और बचाव कार्य शुरू
हाइलाइट्समिजोरम में पत्‍थर की खदान में बड़ा हादसा अचानक ढह जाने से 15 से अधिक मजदूर दबे मशीने भी दबीं, राहत और बचाव कार्य शुरू आइजोल. मिजोरम (Mizoram) में सोमवार को पत्‍थर की खदान अचानक ही ढह गई और वहां मौजूद कम से कम 15 मजदूर (laborers) उसमें दब गए. मौदाढ़ गांव के पास एबीसीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मजदूर पत्थर खोदने का काम कर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया था. प्रशासन अब मजदूरों को निकालने का काम कर रहा है. खनन के दौरान यह हादसा हो गया था. पुलिस ने बताया कि यह घटना मिजोरम के हनाथियाल जिले में दोपहर 3 बजे के करीब हुई. पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने कहा कि जब पत्‍थर की खदान में जब अचानक खदान ढहने लगी तो कुछ मजदूर भागने में कामयाब रहे लेकिन कुछ इसकी चपेट में आ गए. कई मशीने और अन्य सामान भी मलबे में दब गए. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे के बाद मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई सफलता नहीं मिली थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Laborers, Mizoram, Rescue operationFIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 23:57 IST