अमरिंदर सिंह का कांग्रेस पर निशाना कहा- अध्‍यक्ष गहलोत बने तो भी सब जानते हैं पार्टी कौन चलाएगा

सीएनएन-न्यूज 18 को दिए खास इंटरव्‍यू में पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्‍यमंत्री और अब भाजपा नेता कैप्‍टन अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) ने कहा है कि भले ही अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कांग्रेस अध्‍यक्ष बन जाएं, लेकिन सब जानते हैं कि पार्टी को कौन चलाएगा?

अमरिंदर सिंह का कांग्रेस पर निशाना कहा- अध्‍यक्ष गहलोत बने तो भी सब जानते हैं पार्टी कौन चलाएगा
नई दिल्‍ली. पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्‍यमंत्री और अब भाजपा नेता कैप्‍टन अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) ने कहा है कि भले ही अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कांग्रेस अध्‍यक्ष बन जाएं, लेकिन सब जानते हैं कि पार्टी को कौन चलाएगा? सीएनएन-न्यूज 18 को दिए खास इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से न तो कांग्रेस और न ही राहुल गांधी को कोई मदद मिलेगी. कैप्‍टन ने इस यात्रा की आवश्‍यकता पर ही सवाल उठा दिए हैं. कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की आवश्‍यकता क्‍यों है? भारत पहले से ही मजबूती से एकजुट है और मजबूती से आगे बढ़ रहा है. लेकिन कांग्रेस को एकजुट करने की आवश्‍यकता हो सकती है और इस यात्रा का सही नाम देते तो शायद कुछ मदद मिल जाती. अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, किरेन रिजिजू, भाजपा नेता सुनील जाखड़ और पंजाब प्रमुख अश्विनी शर्मा की उपस्थिति में सोमवार को भाजपा का दामन थामा था. सिंह ने अपनी नवगठित पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) का भी भगवा पार्टी में विलय कर दिया था. क्‍या मुझे कांग्रेस से प्रमाण पत्र की आवश्‍यकता है ?  ‘पंजाब और किसानों के हित को बेच दिया’ कांग्रेस की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कि उन्होंने कहा कि ‘क्या मुझे उनसे प्रमाण पत्र की आवश्यकता है? सामान्य तौर पर पंजाब के लोग और विशेष रूप से किसान, मेरी साख को जानते हैं. मैं तीन कृषि कानूनों का विरोध करने और किसानों के विरोध का समर्थन करने वाले पहले लोगों में से था. मुझ पर कुछ भी आरोप लगाया जा सकता है, लेकिन निश्चित रूप से पंजाब और पंजाबियों के हितों से समझौता करने का नहीं.’ क्‍या कोई चुनाव होने जा रहा है, क्‍या कभी कांग्रेस में चुनाव हुए हैं?  यह पूछे जाने पर कि वह अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के चुनावों के बारे में क्या सोचते हैं? कैप्टन ने कहा कि अब मुझे कांग्रेस पार्टी छोड़े लगभग एक साल हो गया है, इस पर टिप्पणी करना पसंद नहीं करेंगे.’ उनसे दोबारा पूछे जाने पर उन्‍होंने कहा कि क्‍या आप मानते हैं कि वहां कोई चुनाव होने जा रहा है? क्‍या कभी चुनाव हुए हैं? देश भर से संकल्प आने शुरू हो गए हैं या आने लगे हैं कि अध्‍यक्ष ऐसा होना चाहिए. उनसे पूछा गया कि क्या आपके कहने का मतलब यह है कि यह सब 10 जनपथ से समन्वित और व्यवस्थित है? तब उत्‍तर में उन्‍होंने कहा क‍ि ‘आप सही निष्कर्ष निकालने के लिए पर्याप्त बुद्धिमान हैं. आखिरकार, यह पहली बार नहीं हो रहा है.’ अशोक गहलोत किसके लिए अच्‍छा विकल्‍प हैं  कैप्‍टन सिंह से पूछा गया कि लोगों के मन में सवाल है कि अगर अशोक गहलोत पार्टी अध्‍यक्ष बनेंगे तब वे पार्टी को नियंत्रित करेंगे. इसका जवाब देते हुए सिंह ने कहा कि ‘उत्तर केवल आपके प्रश्न में है. जब अध्‍यक्ष के वास्तविक अधिकार के बारे में सवाल उठाए जा रहे हैं, तो यह स्पष्ट है कि शो कौन चलाएगा. जब उनसे पूछा गया कि ‘तो क्या राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए?’ इस पर कैप्‍टन ने कहा कि इसका सबसे अच्छा जवाब राहुल ने खुद दिया है, मुझसे क्यों पूछ रहे हो? सबसे अंत में अमरिंदर सिंह से पूछा गया कि क्या गहलोत एक अच्छे विकल्प हैं, तो उन्होंने पूछा ‘किसके लिए अच्छा है? कांग्रेस या….जो उन्हें अध्यक्ष बनाना चाहते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Amrinder singh, Ashok gehlotFIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 22:14 IST