करोड़ों रुपए के आलीशान घर में रहते हैं 500 कुत्ते क्या है इसके पीछे की कहानी

Pathankot Dogs News: पठानकोट की रहने वाली सोनिया ने कहा, "यह कोई आसान काम नहीं था और उन्हें कई कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा. लोगों ने मेरा विरोध किया और मुझसे झगड़ा भी किया, लेकिन मैंने बेजुबानों की सेवा करना नहीं छोड़ा."

करोड़ों रुपए के आलीशान घर में रहते हैं 500 कुत्ते क्या है इसके पीछे की कहानी
जितेंद्र मोहन/पठानकोट: इस जमाने में जहां लोग अपने बुजुर्ग मां-बाप को बेघर करने से नहीं हिचकिचाते, वहीं आज हम आपको एक ऐसी महिला की कहानी दिखाने जा रहे हैं जिसने अपना करोड़ों रुपये का घर बेसहारा जानवरों के नाम कर दिया. हम बात कर रहे हैं पठानकोट की रहने वाली सोनिया नाम की महिला की. सोनिया ने बताया कि कोरोना के दौरान जब सब कुछ बंद था तो उन्होंने इन बेसहारा जानवरों के लिए खाने का इंतजाम करने के बारे में सोचा. उन्होंने कहा, “जब वह इन बेजुबान जानवरों के लिए भोजन की व्यवस्था करने गई, तो उसने देखा कि सड़क के किनारे कई कुत्ते दुर्घटना का शिकार हो रहे थे, इसलिए उसने घायल कुत्तों को घर लाना शुरू कर दिया.” सोनिया ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने घर में लगभग पांच असहाय कुत्तों को रखना शुरू किया, लेकिन आज इन बेसहारा कुत्तों की संख्या करीब 500 तक पहुंच गई है, जिन्हें वह अपने घर पर रखती हैं. सोनिया ने बताया कि उन्होंने ये घर बड़े अरमानों से बनवाया था, लेकिन आज इस घर का इस्तेमाल कुत्तों की सेवा के लिए किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस घर में रोजाना करीब 1300 पशुओं और जानवरों का खाना तैयार किया जाता है. सोनिया ने बताया कि न सिर्फ घरों में पाले जाने वाले कुत्तों के लिए बल्कि शहर के कई इलाकों में जीव-जंतुओं के लिए भोजन की व्यवस्था अब उनके द्वारा बनाई गई संस्था के माध्यम से की जा रही है. सोनिया ने कहा कि इन असहाय जानवरों की सेवा करके उन्हें ऐसा लगता है जैसे वह भगवान की सेवा कर रही हैं. उन्होंने कहा, “यह कोई आसान काम नहीं था और उन्हें कई कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा. लोगों ने मेरा विरोध किया और मुझसे झगड़ा भी किया, लेकिन मैंने बेजुबानों की सेवा करना नहीं छोड़ा और अब मेरे साथ कई अन्य युवा भी इस सेवा में लगे हुए हैं और उन्हें यह काम करके बहुत अच्छा लगता है.” FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 20:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed