पंजाब की जेलों में बंद 40 फीसदी कैदी नशे के आदी सरकार कराएगी इलाज

पंजाब सरकार ने हाल ही में राज्य की 11 जेलों में करीब 6000 कैदियों का ड्रग्स को लेकर परीक्षण करवाया था. इसमें लगभग 40 फीसदी कैदी टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. बहुत से कैदी मॉर्फिन, ट्रामाडोल और बुप्रेनोरफिन जैसे दर्द निवारक दवाओं के आदी पाए गए हैं. सरकार ने इनका इलाज कराने की योजना तैयार की है.

पंजाब की जेलों में बंद 40 फीसदी कैदी नशे के आदी सरकार कराएगी इलाज
(एस. सिंह) चंडीगढ़ः पंजाब की जेलों में बंद बहुत से कैदी किसी न किसी तरह के नशे के आदी हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 40 फीसदी कैदियों ने नशा मुक्ति के लिए अपना पंजीकरण करवाया था. हाल ही में राज्य की 11 जेलों में 6000 कैदियों का ड्रग्स को लेकर परीक्षण किया गया है जिसमें बहुत से कैदी नशे के आदी पाए गए हैं. बरनाला जेल की ही बात करें तो यहां 566 कैदियों में से 252 यानी 45 फीसदी कैदी नशे के आदी मिले हैं. सरकार ने इन कैदियों का इलाज कराने की योजना तैयार की है. इन जेलों में की गई स्क्रीनिंग एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 15 जुलाई को नाभा, मानसा, बरनाला और मुक्तसर की जेलों, मलेरकोटला, मोगा, फाजिल्का और पट्टी की उप जेलों, नाभा ओपन जेल और होशियारपुर सेंट्रल जेल में जेल विभाग ने कैदियों की स्क्रीनिंग की. रोपड़ जेल में ऐसा ही अभ्यास पहले किया गया था. जांच की रिपोर्ट को गोपनीय रखा गया था. सूत्रों का कहना है कि कैदी जेलों में नशीली दवाओं का चोरी छिपे इस्तेमाल कर रहे थे. जेल स्टाफ के पास रिकॉर्ड नहीं जेल में बंद बहुत से कैदी मॉर्फिन, ट्रामाडोल और बुप्रेनोरफिन जैसे दर्द निवारक दवाओं के आदी पाए गए हैं. गौर करने वाली बात यह है कि जेल स्टाफ के पास ड्रग्स टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए करीब 10 फीसदी कैदियों के नशे की लत का कोई रिकॉर्ड ही नहीं था. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि परीक्षण के निष्कर्षों से संकेत मिलता है कि कैदियों को जेलों के अंदर आसानी से ड्रग्स मिल रहे हैं . जेल मंत्री बोले, इलाज करवाएंगे पंजाब के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस का कहना है कि जेलों में नशे के आदी कैदियों का इलाज करवाने के लिए पंजीकरण करवाया जा रहा है. साथ ही नशीली दवाओं का प्रबंधन करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का खाका भी तैयार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि यह कवायद जेलों में नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए की गई है. कुछ जेलों में बड़ी संख्या में कैदी विभिन्न मादक पदार्थों के टेस्ट में पॉजिटिव मिले हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Drugs in punjab, PunjabFIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 12:32 IST