बिहारः 9476 स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र डुमरांव बक्सर-बेगूसराय को मेडिकल कॉलेज की सौगात

Bihar News: सीएम नीतीश बिहार के स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. शुक्रवार को बिहार में मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना कि शुरुआत करने जा रहे है. डिजिटल हेल्थ योजना की शुरुआत होने से गरीब लोगों को निःशुल्क बेहतर इलाज हो सकेगा.

बिहारः 9476 स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र डुमरांव बक्सर-बेगूसराय को मेडिकल कॉलेज की सौगात
पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग को बड़ी शुरुआत करने जा रहे है. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव 9476 स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे. साथ ही डुमरांव और बेगूसराय में मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की शुरुआत भी की जा रही है. बिहार में स्वास्थ्य विभाग के लिए आज बड़ा दिन है. गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम एव स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव सभी स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे. राज्य स्वास्थ्य समिति के जरिये नियुक्त होने वाले कर्मियों में 8500 एएनएम, 580 स्वास्थ्य समन्वयक, प्रखण्ड अकाउंट मैनेजर सहित कई लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. बेगूसराय और बक्सर को मेडिकल कॉलेज का तोहफा बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेगूसराय और डुमरांव बक्सर में मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल का बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. 1030 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल का सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव शिलान्यास करेंगे. बेगूसराय और डुमरांव बक्सर में मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल खुल जाने से उन इलाकों के लोगो को ना सिर्फ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी, बल्कि छात्रों की पढ़ाई भी हो सकेगी. मेडिकल कॉलेज के निर्माण में 515 करोड़ रुपये लागत आएगी. मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना की शुरुआत सीएम नीतीश बिहार के स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. शुक्रवार को बिहार में मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना कि शुरुआत करने जा रहे है. डिजिटल हेल्थ योजना की शुरुआत होने से गरीब लोगों को निःशुल्क बेहतर इलाज हो सकेगा. लोगों को स्वास्थ्य को लेकर बड़ी सुविधाएं मिलेंगी. सीएम नीतीश कुमार 224.19 करोड़ की लागत से स्वास्थ्य से जुड़ी 24 अन्य योजनाओ की भी शुरुआत करने जा रहे है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Apna bihar, CM Nitish Kumar, Tejashwi YadavFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 09:39 IST