लॉलीपॉप लागे लू एलन मस्क के नाम से हिन्दी में ट्वीट करना पड़ा भारी ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड

यह ट्विटर हैंडल इयान वुलफोर्ड नाम के ऑस्ट्रेलियाई प्रोफेसर का था, जो मेलबर्न की ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में हिंदी के प्रोफेसर हैं. उन्होंने अपने ट्विटर पेज को बदलकर बिल्कुल एलन मस्क के पेज जैसा बना दिया था. इयान ने एलन मस्क की तरह ही अपनी प्रोफाइल फोटो, कवर फोटो, बायो और नाम तक रख लिया था.

लॉलीपॉप लागे लू एलन मस्क के नाम से हिन्दी में ट्वीट करना पड़ा भारी ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड
नई दिल्ली. दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन में स्पेस-एक्स और टेस्ला जैसी नामचीन कंपनियों के मालिक एलन मस्क ट्विटर को खरीदने के बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. मस्क ने ट्विटर खरीदने के साथ ही भले ही अभिव्यक्ति की आजादी की सुरक्षा का वादा किया था, लेकिन अब तक लिए गए उनके कई फैसले इसकी उलट बानगी पेश कर रहे हैं. इसका एक उदाहरण शनिवार शाम को मिला जब उन्होंने उनके नाम से हिन्दी में ट्वीट कर रहे एक अकाउंट @iawoolford को सस्पेंड कर दिया. दरअसल यह ट्विटर हैंडल इयान वुलफोर्ड नाम के ऑस्ट्रेलियाई प्रोफेसर का था, जो मेलबर्न की ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में हिंदी के प्रोफेसर हैं. उन्होंने अपने ट्विटर पेज को बदलकर बिल्कुल एलन मस्क के पेज जैसा बना दिया था. इयान ने एलन मस्क की तरह ही अपनी प्रोफाइल फोटो, कवर फोटो, बायो और नाम तक रख लिया था. इयान इसके साथ ही लगातार हिन्दी में मजेदार ट्वीट कर रहे थे. भोजपुरी के बेहद हिट गाने ‘कमरिया करे लापालप…’ से लेकर ‘ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे गैंग को भी $8 देने पड़ेंगे’ जैसे कई ट्विटर किए थे, जो देखते ही देखते बेहद वायरल हो गए थे. उनके इस ट्वीट्स को देखकर ऐसा ही प्रतीत हो रहा था कि एलन मस्क खुद ये ट्वीट कर रहे थे. कई लोग इससे धोखा भी खा गए कि मस्क ही खुद हिन्दी और भोजपुरी में इस तरह के ट्वीट्स कर रहे हैं. हालांकि गौर से देखने पर उसकी हकीकत पता चली. दरअसल ट्विटर यूजर्स अपने नाम से लेकर बायो तक बदल सकते हैं, लेकिन किसी ट्विटर अकाउंट का हैंडल यानी यूजरनेम नहीं बदला जा सकता, ऐसा करने पर उसका ब्लू टिक हट जाता है. ऐसे में इयान अपना पूरा पेज तो बदल दिया, लेकिन हैंडल @iawoolford ही रहा, जिससे उनकी कारिस्तानी लोगों के पकड़ में आई. इयान के इन ट्वीट्स को ट्विटर पर ब्लू टिक के बदले हर महीने 8 डॉलर की फीस देने को लेकर एलन मस्क के ऐलान के विरोध में देखा गया. हालांकि उनका यह कदम धोखाधड़ी में भी आता है, ऐसे में उनका वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया गया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Elon Musk, TwitterFIRST PUBLISHED : November 05, 2022, 20:06 IST