गुजरात की कोस्टलाइन को भारत की समृद्धि का द्वार बनाया: पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा है कि गुजरात की कोस्‍टलाइन को भारत की समृद्धि का द्वार बनाया है और यह प्रयास पूरी ईमानदारी से किया गया है. यही कोस्‍टलाइन आजादी के बाद दशकों तक उपेक्षित रही, तटीय विकास पर उतना ध्यान ना दिए जाने की वजह से यही विशाल कोस्टलाइन एक तरह से लोगों के लिए बड़ी चुनौती बन गई थी.

गुजरात की कोस्टलाइन को भारत की समृद्धि का द्वार बनाया: पीएम नरेंद्र मोदी
सूरत/ भावनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा है कि गुजरात की कोस्‍टलाइन को भारत की समृद्धि का द्वार बनाया है और यह प्रयास पूरी ईमानदारी से किया गया है. यही कोस्‍टलाइन आजादी के बाद दशकों तक उपेक्षित रही, तटीय विकास पर उतना ध्यान ना दिए जाने की वजह से यही विशाल कोस्टलाइन एक तरह से लोगों के लिए बड़ी चुनौती बन गई थी. बीते दो दशकों में गुजरात में हमने अनेक पोर्ट्स विकसित किए हैं और बहुत से पोर्ट्स का आधुनिकीकरण कराया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज गुजरात की कोस्ट लाइन, देश के आयात-निर्यात में बहुत बड़ी भूमिका निभाने के साथ ही लाखों लोगों को रोजगार का माध्यम भी बनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावनगर में लगभग 6,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की और दुनिया के पहले सीएनजी टर्मिनल और एक ‘ब्राउनफील्ड बंदरगाह’ की आधारशिला रखी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat, Prime Minister Narendra ModiFIRST PUBLISHED : September 29, 2022, 15:34 IST