कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में हार कर भी कमाल कर गए शशि थरूर बनाया नया रिकॉर्ड
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में हार कर भी कमाल कर गए शशि थरूर बनाया नया रिकॉर्ड
कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बुधवार को घोषणा की कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में कुल 9,385 मत पड़े, जिनमें से वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को 7,897 वोट मिले और थरूर को 1,072 वोट मिले, वहीं 416 वोट अमान्य करार दिए गए. थरूर को कुल पड़े वैध मतों में से करीब 12 प्रतिशत वोट मिले.
हाइलाइट्सशशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे से हार गए.इस चुनाव में उन्होंने पिछले दो अध्यक्षीय चुनावों में हारे प्रत्याशियों के मुकाबले कहीं ज्यादा वोट हासिल किए.थरूर को जहां 1072 वोट मिले, वहीं पिछले चुनाव में हारने वाले जितेंद्र प्रसाद को महज 94 वोट मिले थे.
नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव में हार गए हैं, लेकिन उन्होंने इस चुनाव में एक बड़ी उपलब्धी हासिल की है. थरूर इससे पहले वर्ष 2000 और 1997 में हुए पार्टी के शीर्ष पद के दो चुनावों में पराजित होने वाले प्रत्याशियों से कही अधिक वोट हासिल करने में कामयाब रहे हैं.
कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बुधवार को घोषणा की कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में कुल 9,385 मत पड़े, जिनमें से वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को 7,897 वोट मिले और थरूर को 1,072 वोट मिले, वहीं 416 वोट अमान्य करार दिए गए. थरूर को कुल पड़े वैध मतों में से करीब 12 प्रतिशत वोट मिले.
ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के घर जाकर दी अध्यक्ष चुने जाने की बधाई, लेकिन पहले कुछ और था प्लान
इससे पहले वर्ष 2000 में हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में सोनिया गांधी के मुकाबले जितेंद्र प्रसाद ने किस्मत आजमाई थी. सोनिया गांधी को उस चुनाव में 7,448 वोट मिले थे, जबकि प्रसाद को केवल 94 वोटों के साथ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए क्यों ‘कांटों का ताज’ बताया जा रहा है कांग्रेस अध्यक्ष का पद, जानें 5 बड़ी वजहें
वहीं इससे पहले 1997 में हुए त्रिकोणीय मुकाबले में शरद पवार और राजेश पायलट के मुकाबले सीताराम केसरी की जीत हुई थी. केसरी को तब 6,224 वोट मिले थे, वहीं पवार को 882 और पायलट को केवल 354 वोट मिले.
थरूर ने चुनाव के बाद हार स्वीकार करते हुए और खड़गे को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘एक हजार से अधिक सहयोगियों का समर्थन मिलना सम्मान की बात है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Congress President Election, SHASHI THAROORFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 23:44 IST