उम्र 21 गर्लफ्रेंड 4 खर्चा उठाने के लिए करता ये घिनौना काम सदमे में मां!
उम्र 21 गर्लफ्रेंड 4 खर्चा उठाने के लिए करता ये घिनौना काम सदमे में मां!
युवा उम्र में लड़के-लड़कियों में भटकाव आम बात है. लेकिन, 21 वर्षीय लड़के के इस भटकाव ने उसे जेल की हवा खाने के लिए भेज दिया. इस लड़के ने एक दो नहीं बल्कि चार गर्लफ्रेंड्स बना रखे थे.
कम उम्र में लड़के-लड़कियों का भटकना नॉर्मल बात है. दोस्त या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड होना भी आज की तारीख में बहुत नॉर्मल है. लेकिन कुछ लड़के इस कदर भटक जाते हैं कि उनके माता-पिता ही कोसने लगते हैं कि भगवान ने उन्हें ऐसी औलाद क्यों दी. कुछ ही कहानी है महाराष्ट्र के संभाजीनगर के एक 21 वर्षीय लड़के की. महज 21 साल के एक शख्स ने अपनी चार गर्लफ्रेंड्स को मौज-मस्ती कराने और उनके खर्चों को पूरा करने के लिए गलत रास्ते पर चला गया.
उसने अपने दो साथियों की मदद से शहर के विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करने का धंधा शुरू कर दिया. चोरी की मोटरसाइकिल के पैसों से वह अपनी गर्लफ्रेंड्स को महंगे तोहफे देता और उनके साथ मौज मस्ती करता था. खास बात यह है कि यह लड़का उच्च शिक्षित है और बीएससी कंप्यूटर की डिग्री ले चुका है.
संभाजीनगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 21 वर्षीय युवक ने मास्टर चाबियों का उपयोग करके 25 बाइक चुरा ली. क्योंकि उसे चार गर्लफ्रेंड की मांगों को पूरा करने के लिए पैसे की जरूरत थी. हर्सूल पुलिस ने अब दुपहिया वाहन से भाग रहे आरोपी को हथकड़ी लगा दी है और उसके पास से हर्सुल पुलिस ने 14 बाइकें जब्त की हैं. इस आरोपी का नाम आदित्य राजेंद्र मोहिते है. पुलिस दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है.
इसी बीच कुछ दिन पहले हर्सूल थाने से एक बाइक चोरी हो गई. उसकी तलाश करते-करते इस आरोपी का पूरा मामला सामने आया. आदित्य के पिता का निधन हो चुका है और वह अपनी मां के साथ चेतनानगर इलाके में रहता है. कुछ ही देर में वह मास्टर चाबी की मदद से बाइक चोरी कर रहा था.
आदित्य ने बीएससी पूरा कर लिया है. वह अपनी गर्लफ्रेंड पर खर्च करने के लिए बाइक चुराता था. दो दोस्त चोरी की मोटरसाइकिल को एक निश्चित स्थान पर पार्क करते थे. एक दोस्त उसकी बनाई मोटरसाइकिल ले लेता था और बदले में आदित्य को दो से तीन हजार रुपये देता था.
पुलिस ने जब इस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह मोटरसाइकिलें चुराकर निश्चित स्थानों पर खड़ी कर देता था. दो साथी वहां से ले जाते थे और बदले में उसे दो से तीन हजार मिलते थे. वह मानता है कि उसकी चार गर्लफ्रेंड हैं और वह उनके खर्चों को पूरा करने के लिए यह सब कर रहा था. इसके बाद पुलिस भी सकते में आ गई, पुलिस के सामने से 25 मोटरसाइकिलें चोरी हुई थीं, जिनमें से 16 बरामद कर ली गई हैं.
Tags: Illicit relationship, Maharashtra NewsFIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 17:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed