राष्ट्रपति चुनाव में आज द्रौपदी मुर्मू और यशवंत सिन्हा के बीच वोटों की जंग कौन पड़ेगा भारी जानें 10 खास बातें

नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज संसद भवन और राज्यों की विधानसभाओं में देशभर के करीब 4800 विधायक और सांसद वोट डालेंगे. मतदान का परिणाम 21 जुलाई को आएगा और 25 जुलाई को देश के 15वें राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह होगा. वोटों के गणित एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में नजर आ रहा है.

राष्ट्रपति चुनाव में आज द्रौपदी मुर्मू और यशवंत सिन्हा के बीच वोटों की जंग कौन पड़ेगा भारी जानें 10 खास बातें
नई दिल्लीः देश के 15वें राष्ट्रपति के चयन के लिए आज मतदान होगा. संसद भवन और राज्यों की विधानसभाओं में देशभर के करीब 4800 विधायक और सांसद वोट डालेंगे. एनडीए की तरफ से द्रौपदी मुर्मू उम्मीदवार हैं तो विपक्ष ने पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को मैदान में उतारा है. वोटों के गणित को देखते हुए एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. मतदान का परिणाम 21 जुलाई को घोषित किया जाएगा, उसके बाद 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह होगा. द्रौपदी मुर्मू की जीत से पहली बार किसी आदिवासी समुदाय की महिला का देश के शीर्ष संवैधानिक पद पर पहुंचना मुमकिन होगा. देश के इस सर्वोच्च संवैधानिक पद के चुनाव में बीजेपी की अगुआई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की तरफ से द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया गया है. मुर्मू आदिवासी समुदाय से आती हैं. अनुसूचित जनजाति से संबंध रखने वाली मुर्मू 2015 से 2021 तक झारखंड की राज्यपाल रही हैं. विपक्ष की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को उम्मीदवार बनाया गया है. केंद्र की अलग अलग सरकारों में वित्त मंत्री और विदेश मंत्री रह चुके सिन्हा ने 2018 में बीजेपी छोड़ दी थी. बाद में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. हालांकि राष्ट्रपति उम्मीदवार चुने जाने से एक दिन पहले उन्होंने टीएमसी छोड़ दी. राष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन परिसर और राज्य विधानसभाओं में मतदान होगा. ये मतदान सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा. मतदान के बाद सभी राज्यों से मतपेटियों को दिल्ली लाकर 21 जुलाई को वोटों की गिनती की जाएगी और नए राष्ट्रपति के निर्वाचन की घोषणा की जाएगी. इस राष्ट्रपति चुनाव में वोटों के लिहाज से एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का पक्ष मजबूत नजर आ रहा है. उन्हें सत्ताधारी गठबंधन के अलावा बीजेडी, वाईएसआर कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल ही नहीं, विपक्षी खेमे के माने जाने वाले जेडीएस, झामुमो, शिवसेना और टीडीपी जैसे दलों ने भी समर्थन देने का ऐलान किया है. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर रविवार को हुई एनडीए की बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के नेता चिराग पासवान भी शामिल हुए. इसे अहम माना जा रहा है क्योंकि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान वह सत्तारूढ़ गठबंधन से अलग हो गए थे. हालांकि चिराग ने कहा कि बैठक में आने का यह मतलब नहीं कि वह फिर से एनडीए का हिस्सा बन गए हैं. आम आदमी पार्टी ने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन करने का फैसला किया है. शनिवार को दिल्ली में हुई आप की पीएसी बैठक के बाद पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा कि हम भाजपा उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का सम्मान करते हैं, लेकिन चुनाव में हम विपक्ष के राष्ट्रपति पद के चेहरे का समर्थन करेंगे. एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का वोट शेयर लगभग दो-तिहाई तक पहुंचने की संभावना है. इस चुनाव में मतों का कुल मूल्य 10,86,431 है, जिसमें से मुर्मू को 6,67,000 मत मूल्य मिलने की संभावना है. चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार एक सांसद के वोट का मूल्य 700 है. पिछले चुनाव के मुकाबले सांसदों के वोट का मूल्य कम हुआ है. पिछली बार सांसद के वोट का मूल्य 708 था. अलग-अलग राज्यों में हर विधायक के वोट का मूल्य अलग-अलग है. उत्तर प्रदेश में हर विधायक के वोट का मूल्य 208 है. झारखंड और तमिलनाडु के विधायकों के मत का मूल्य 176 तो महाराष्ट्र के विधायकों के वोट का मूल्य 175 है. पूरे देश में सबसे कम सिक्किम के एक विधायक के वोट का मूल्य 7 है. राष्ट्रपति चुनाव से पहले कई राज्यों में क्रॉस वोटिंग से बचने के लिए पार्टियों में विधायकों को होटलों में शिफ्ट कर दिया. कर्नाटक में बीजेपी विधायकों को शनिवार को ही बेंगलुरू के होटल में पहुंचा दिया गया था. गोवा में कांग्रेस पार्टी ने अपने कुल 11 में से 5 विधायकों को चेन्नई शिफ्ट कर दिया था. बंगाल में भी बीजेपी ने अपने विधायकों को होटल में रखा था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Draupadi murmu, Rashtrapati Chunav, Yashwant sinhaFIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 08:11 IST