मौसम विभाग की पूर्वोत्तर और पश्चिम तटीय राज्यों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर के अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और देश के पश्चिम तटीय राज्यों में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है.

मौसम विभाग की पूर्वोत्तर और पश्चिम तटीय राज्यों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी
हाइलाइट्सपूर्वोत्तर और पश्चिम तटीय राज्यों में बहुत भारी बारिश की चेतावनीअरब सागर में तेज हवा के कारण मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाहसिवनी और कोडाइकनाल में हुई सबसे ज्यादा 4 सेमी. बारिश नई दिल्ली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के मुताबिक 18 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, मराठवाड़ा, गुजरात क्षेत्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में अलग-अलग जगहों पर भारी बरसात हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिमी अरब सागर में हवा की गति 40-50 किमी. प्रति घंटे से 70 किमी. प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. पश्चिम मध्य अरब सागर के ऊपर 45- 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 65 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. कर्नाटक तट पर हवा की गति 40-50 किमी. प्रति घंटे रहने की संभावना है. मछुआरों को इन क्षेत्रों में समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक देश में कई जगहों पर 2 सेमी. या उससे अधिक बरसात दर्ज की गई. सिवनी और कोडाइकनाल में 4 सेमी., सोलन, पचमढ़ी, नरसिंगपुर और कलिंगपट्टम में 3 सेमी. और मलंजखंड, रायपुर, जमशेदपुर, शोलापुर, माथेरान, बगलकोट, गोंदिया और महाबलेश्वर में 2 सेमी. बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी छत्तीसगढ़ और आस-पड़ोस के ऊपर स्थित है और संबंधित चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है. Delhi Weather News : दिल्ली-NCR में आज फिर सताएगी गर्मी और उमस, जानें अब कब होगी बारिश पूर्वी उत्तर प्रदेश और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी अधिक (3.1 डिग्री सेल्सियस से 5.0 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया है. जबकि हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम राजस्थान में कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे (-1.6 डिग्री सेल्सियस से -3.0 डिग्री सेल्सियस) देखा गया हैं. देश के मैदानी इलाकों में खरगोन (पश्चिम मध्य प्रदेश) में न्यूनतम न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री दर्ज किया गया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Excessive rain, IMD alert, IMD forecast, India Meteorological DepartmentFIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 07:55 IST