3 सहेलियांएक नदी में गिरी तो दूसरी बचाने उतरी दोनों की मौत
3 सहेलियांएक नदी में गिरी तो दूसरी बचाने उतरी दोनों की मौत
Yamuna Nagar Crime News: हरियाणा के यमुनानगर में सोमनदी में डूबने से दो सहेलियों की मौत हो गई. इस दौरान तीसरी सहेली बाल बाल बच गई. दोनों के शवों को नदी से बरामद कर लिया गया है.
यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर में दो लड़कियों की नहर में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने दोनों लड़कियों के शव को नहर से निकलवाने के बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल यमुनानगर भेज दिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकार के अनुसार, यमुनानगर के कस्बा बुढ़िया के गांव कनालसी में गांव की तीन लड़कियां लकड़ी लेने सोम नदी पर पहुंच गई थी. बताया जा रहा है कि एक लड़की पानी पीने के लिए नहर के किनारे पर गई थी और उसका पांव स्लिप हो गया. जैसे ही वह नदी के अंदर गिर गई सहेली को पानी में आगे जाते देख तुरंत दूसरी साथी लड़की ने उसको नदी से बाहर लाने का प्रयास किया तो वह भी गहरे पानी में उतर गई. दोनों लड़कियों को पानी में डूबता देख उनकी तीसरी साथी लड़की ने पहले तो उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन जब देखा कि वह पानी के बहाव में आगे बह गई तो उस लड़की ने जैसे तैसे बाहर आई और तुरंत इस मामले की सूचना ग्रामीणों को दी.
गांव वालों ने मामले की जानकारी थाना बुढ़िया में दी. पुलिस को सूचना देने के बाद ग्रामीण नदी पर पहुंचकर दोनों लड़कियों को ढूंढने में जुट गए थे. इस बीच पुलिस के पहुंचने के बाद जब दोनों लड़कियों की तलाश की तो दोनों को कुछ ही देर के बाद नदी से ढूंढ कर बाहर निकाल लिया. हालांकि, तब तक दोनों लड़कियों की मौत हो चुकी थी. फिलहाल, पुलिस ने दोनों लड़कियों के शव को कब्जे में लेने के बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर सिविल अस्पताल में भेज दिया है. गौरतलब है कि पहले चर्चा थी कि दोनों लड़कियां पानी में कूदी थी, लेकिन तीसरी लड़की ने जब गांव में आकर सच्चाई बताई तो उसी के आधार पर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
थाना बूडियां एसएचओ के एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने दोनों बेटियों के शव बरामद कर लिए हैं और मामले की जांच कर रही है.
Tags: Haryana latest news, Yamunanagar crime newsFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 08:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed