Pilibhit: बारिश में पीलीभीत शहर पानी-पानी कई जगह वाहन डूबे तो रोड और गार्डन बने तालाब
Pilibhit News: उत्तर प्रदेश का पीलीभीत शहर कुछ घंटों की मूसलाधार बारिश से जलमग्न हो गया. इस दौरान तमाम इलाकों में पानी भर गया, तो घरों और दुकानों में पानी घुसने से भारी नुकसान हुआ है. कई जगह वाहन भी पानी में डूब गए. (रिपोर्ट- सृजित अवस्थी)
