Mudiya Mela: कृष्ण की नगरी में 464 साल पुरानी है मुड़िया मेले की परंपरा जानें क्‍या है मान्‍यता

Mudiya Purnima Mela: मुड़िया पूर्णिमा मेला शुरू होते ही 7 कोसीय परिक्रमा के साथ-साथ पूरे गोवर्धन धाम को दुल्हन की तरह सजाया जाता है. इस दौरान जगह-जगह लाइटिंग और श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था के साथ स्‍थानीय लोगों द्वारा भंडारे, पानी की प्याऊ, शरबत की प्याऊ आदि इंतजाम किया जाता है. वहीं, पुलिस भी चप्‍पे-चप्‍पे पर तैनात रहती है. (रिपोर्ट: चंदन सैनी)

Mudiya Mela: कृष्ण की नगरी में 464 साल पुरानी है मुड़िया मेले की परंपरा जानें क्‍या है मान्‍यता