नीट में पाए 720 में 720 टॉपर्स ने बताए सीक्रेट फॉलो किया तो सेलेक्शन पक्का
नीट में पाए 720 में 720 टॉपर्स ने बताए सीक्रेट फॉलो किया तो सेलेक्शन पक्का
NEET Toppers Story: हर साल लाखों बच्चे नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (The National Eligibility-cum-Entrance Test, NEET) देते हैं. इसमें से कुछ टॉपर्स लिस्ट में भी अपनी जगह बना लेते हैं. ऐसा ही कमाल किया है यूपी के आयुष और आर्यन ने. दोनों ने नीट में 720 में 720 पाए हैं.
NEET Toppers Story: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (The National Eligibility-cum-Entrance Test, NEET) के नतीजे आ चुके हैं. देश भर से लाखों बच्चों ने नीट की परीक्षा दी थी. इनमें से 67 उम्मीदवारों ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई है. इन सभी उम्मीदवारों ने नीट परीक्षा में 720 में से 720 अंक पाए हैं. ऐसे ही उम्मीदवारों में यूपी के दो अभ्यर्थी आर्यन और आयुष भी हैं. दोनों ने नीट परीक्षा में 720 में 720 अंक हासिल किए हैं. खास बात यह है कि जहां आयुष ने पहली बार ही नीट परीक्षा दी थी. न केवल सफलता पाई बल्कि 720 में से 720 नंबर्स हासिल कर लिए. हालांकि आर्यन ने दूसरी बार नीट परीक्षा दी और टॉपर्स लिस्ट में अपनी जगह बना ली
कैसे टॉप की नीट की परीक्षा
मीडिया से बातचीत करते हुए दोनों ने नीट परीक्षा पास करने को लेकर अपनी रणनीति का खुलासा भी किया. आर्यन ने बताया कि दोनों कोचिंग के अलावा भी 5 से 6 घंटे घर पर भी पढ़ाई करते थे. टॉपर्स ने बताया कि वह सिर्फ किसी एक विषय पर फोकस नहीं करते थे, बल्कि फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स तीनों विषयों को समय देते थे.
कमजोर विषय को दें महत्व
टॉपर्स का कहना है कि विषयों की तैयारी के लिए टाइम टेबल बनाएं और इसमें इन विषयों को महत्व दें, जिसमें आप कमजोर हैं, हालांकि जिस विषय में अच्छे हैं. उसकी भी तैयारी जारी रखें. अच्छी तैयारी वाले विषयों को छोडें नहीं. इसलिए टाइम टेबल बनाकर सभी विषयों की तैयारी करें.
पुराने पेपर्स करें सॉल्व
नीट के टॉपर आयुष कहते हैं कि अच्छी तैयारी के लिए कोचिंग की मदद लेनी चाहिए. इसके अलावा पिछले सालों के पेपर्स सॉल्व करना चाहिए उन्होंने खुद 8 साल के पेपर सॉल्व किए, वहीं ऑर्यन ने 12 वर्ष के पेपर सॉल्व किए हैं.
सोशल मीडिया से बनाएं दूरी
नीट परीक्षा के टॉपर्स आर्यन और आयुष दोनों ही सोशल मीडिया पर नहीं हैं. दोनों ने सोशल मीडिया से दूरी बना रखी है, हालांकि उनका कहना है कि जो भी लोग इंस्टाग्राम, फेसबुक चलाते हैं उन्हें एक टाइम तय कर लेना चाहिए और उसी समय में सोशल मीडिया चलाना चाहिए.
Tags: NEET, Neet exam, NEET Topper, NEET UG 2023FIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 12:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed