सोनीपत-गोहाना हाईवे पर बड़ा हादसा डेढ़ साल की बेटी और माता-पिता की मौत
गोहाना सोनीपत हाईवे स्थित गांव खेड़ी दमकन के निकट ट्रैक्टर-इको में भिड़ंत, हादसे में गांव बीधल के अशोक, उसकी पत्नी आशु व इकलौती डेढ़ साल की बेटी चेष्टा की मौत हो गई जब की गांव के रहने वाले तीन लोग घायल पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू जांच